
शिविर में दिनभर कस्बे के विद्यालयों के बच्चों ने सेवाएं दी। मीडिल क्लास के बच्चे रेागियों के पर्चिया बनाते नजर आए। वहीं सेकंडरी कक्षा के बच्चे रोगियों को डॉक्टर्स काउंटर पर ले जाने में, दवाइयां उपलब्ध कराने पूरा सहयोग करते नजर आए। कई बच्चे तो व बालिकाएं तो व्हील चेयर्स पर बैठे मरीजों को डॉक्टर काउंटर तक ले जा रही थी। कई बच्चे रोगियों, तीमारदारों, अतिथियों, डॉक्टर्स की प्यास बुझा रहे थे।

बच्चे को देखते हुए डॉक्टर।

मरीज से बात करते हुए डॉक्टर।

शिविर में पहुंचे चिकित्सकों का सम्मान करते अतिथि।

दवाई लिखते हुए डॉक्टर।

दवाईयां लिखते हुए डॉक्टर।

शिविर में पहुंचे चिकित्सकों का सम्मान करते अतिथि।

आंखे देखते हुए चिकित्सक।

शिविर में विकलांग भी इलाज के लिए आए।

शिविर में सांगोद विधायक हीरालाल नागर, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला भी पहुंचे।

कान देखते हुए चिकित्सक।

मरीजों के रिपोर्ट पढ़ते हुए चिकित्सक।

मरीज देखते हुए डॉक्टर।

दवाईयां लिखते हुए चिकित्सक।

दवाईयां लिखते हुए चिकित्सक।

मरीज देखते हुए चिकित्सक।

मरीज से बात करते हुए चिकित्सक।

मरीज का ब्लड प्रेशर चेक करते हुए चिकित्सक।

दिनभर मरीजों की कतारें लगी रही।

शिविर में विभिन्न मरीजों की नि:शुल्क जांच व दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

दिनभर मरीजों की कतारें लगी रही।