25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग उतरेगा मैदान में

.. शहर में तीन दिन तक चलेगा हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी अभियान, 2 लाख घरों की होगी सफाई, 1900 लोगों की टीम करेगी एंटीलार्वा एक्टिविटी

2 min read
Google source verification
dengue

डेंगू से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग उतरेगा मैदान में

कोटा. डेंगू की रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। डेंगू से मुकाबले को लेकर चिकित्सा विभाग सोमवार से तीन दिवसीय 'हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारीÓ अभियान का आगाज करेगा।
सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस अभियान में जिले में 2 लाख घरों का सर्वे कर वहां एंटीलार्वा एक्टिविटी की जाएगी। इसके लिए 1900 लोगों की टीम बनाई गई है। जो शहर व ग्रामीण इलाके के घरों में जाकर सफ ाई अभियान के प्रति जागरुक करेगी। घरों में रखे कूलर, पानी की टंकियों में एमएलओ का छिड़काव करेगी। विभाग ने शहर को चार जोन में बांटा है। करीब 1400 नर्सिग स्टूडेंट, आशा सहयोगिनी, रेडक्रॉस सोसायटी, हॉस्टल एसोसीएशन व विभिन्न एनजीओ को जिम्मेदारी सौपी है। जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, यूआईटी, शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग को भी इस अभियान में शामिल किया है।

तो भूखण्ड आवंटन निरस्त होंगे
यूआईटी ने शहर के 412 पानी भराव वाले खाली भूखण्डों के मालिकों को नोटिस थमा दिया है। इसके बावजूद यदि मालिक खाली भूखण्डों को भराव को लेकर कोई कदम नहीं उठाते तो उनके भूखण्ड आवंटन निरस्त होंगे।

नगर निगम की ओर से घरों के कूलर व टंकियों में लार्वा मिलने पर पांच सौ रुपए जुर्माना किया जाएगा।

रेलवे का मिशन 2020 : नए बदलावों से बढ़ेगी रफ्तार

स्कूलों में मनेगा सूखा दिवस

स्कूलों में शिक्षा विभाग के जरिए विद्यार्थियों में डेंगू से बचाव के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 'सूखा दिवसÓ अभियान चलाया जाएगा। प्रार्थना में बच्चों को जागरुक किया जाएगा। घरों में पानी भराव वाले स्थान पर परिजनों द्वारा सफ ाई करने की हर शनिवार को होमवर्क डायरी में नोटिंग करवाई जाएगी। रविवार को परिजन घरों की सफाई करेंगे। ये डायरी अगले दिन टीचर चेक करेंगे।


घर-घर बंटेंगे पम्फलेट
डॉ. लवानियां ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पेस्ट करवाया जाएगा। संवेदनशील कच्ची बस्तियों व अन्य जगहों पर फ ोगिंग कराई जाएगी। जागरूकता के लिए तीन लाख पम्फलेट बंटवाए जाएंगे। शहर भर में होर्डिंग लगवाए जाएंगे।

फैक्ट
1. हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी अभियान

2. 16,17 व 18 जुलाई तक चलेगा अभियान
3. 2लाख घरों की होगी टंकियों व कूलरों की सफाई

4. 1900 लोगों की टीम उतरेगी मैदान में
5. 1 टीम में होंगे 2 जने

6. 4 जोन में बांटा शहर
7. 3 लाख पेम्फलेट बंटेंगे

8. 412 भूखण्ड मालिकों को थमाए नोटिस
9. हर शनिवार शिक्षा विभाग मनाएगा सूखा दिवस