
File Photo: Patrika
Mandi News: भामाशाहमंडी में गेट नबर 2 से कृषि जिंसों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, पिकअप एवं छोटी मेटाडोर (चार पहिया) का प्रवेश सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक कृषि जिन्सों का प्रवेश बन्द रहेगा। भामाशाहमंडी समिति के सचिव मनोज कुमार मीना ने बताया कि धान, सोयाबीन एवं अन्य जिंसों की भारी आवक होने से मण्डी प्रांगण में आवक को सुव्यवस्थित रखने, उठाव की व्यवस्था करवाने, मण्डी यार्ड में आवक के लिए स्थान उपलब्ध करवाने, मण्डी प्रांगण के बाहर एप्रोच रोड एवं अन्दर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए गुरुवार से यह व्यवस्था लागू कर दी है।
मण्डी प्रांगण में प्रतिदिन सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक तथा दोपहर 12 से रात्रि 11 बजे तक एवं मण्डी में अवकाश के दिन पूर्णतया: कृषि जिंसों का प्रवेश बन्द रहेगा।
रात्रि 11 बजे से 3 बजे एवं सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक गेट नंबर 2 से कृषि जिंसों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, पिकअप एवं छोटी मेटाडोर (चार पहिया) को प्रवेश दिया जाएगा।
रात्रि 3 से सुबह 6 बजे तक गेट नंबर 1 से कृषि जिंसों की आवक के ट्रकों, टर्बो तथा ट्रेलर को प्रवेश दिया जाएगा।
मण्डी प्रांगण में चौराहों पर नीलामी के लिए कृषि जिंसों के ढेर नहीं करेंगे।
Published on:
13 Dec 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
