10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : पार्वती नदी में उफान, दर्जनों गांवों का सम्पर्क कटा

हाड़ौती में मौसम का मिजाज, कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी, कुछ में खिली धूप

2 min read
Google source verification
Heavy Monsoon rain in kota

Heavy Monsoon rain in kota

कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। दिनभर धूप व छांव का खेल चलता रहा। उमस का जोर भी बढ़ गया। बारां जिले में पार्वती नदी उफन गई। इससे दर्जनों गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। मौसम विभाग के अनुसार कोटा में पिछले 24 घंटे में महज 1.4 एमएम बारिश हुई। तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ गया। अधिकतम तापमान 31.6 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा।


बूंदी के हिण्डौली क्षेत्र के गुढ़ा बांध पर पानी की आवक बढऩे के साथ ही 4 गेट खोलकर 13 सौ क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वहीं जजावर क्षेत्र का अन्नपूर्णा बांध लबालब हो गया। भंडेड़ा क्षेत्र में कालानला-बांसी मार्ग तथा गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है। तालेड़ा, इन्द्रगढ़, हिण्डौली में बारिश हुई।

Read More : कल मतपेटियों में बंद होगा छोटे नेताजी के भाग्य का फैसला, 24072 स्टूडेंट करेंगे मतदान

झालावाड़ जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सुबह आठ से शाम 5 बजे तक झालरापाटन में 3, असनावर में 5, बकानी में 20, पिड़ावा में 24, पचपहाड़ में 22, गंगधार में 19, डग में 56, अकलेरा में 30 मनोहरथाना में 25, सुनेल में 11 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 24 डिग्री रहा।

Read More : कोटा विवि में फिर हुए फर्जी दाखिले, पोल खुली तो चुनाव रद्द ...धरी रह गई तैयारियां, सपनो पर फिरा पानी

दो महिलाओं को रेस्क्यू किया
बारां जिले के अटरू क्षेत्र में लगातार बारिश से पार्वती नदी में उफान गई। इससे एक दर्जन गांवों का सम्पर्क उपखण्ड व जिला मुख्यालय से कट गया। बीमार दो महिलाओं को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय के किशनपुरा बालापुरा गांव में गंभीर बीमार चल रही दो महिलाओं भूरीबाई व मंजूबाई को नदी पार से बोट के जरिए लाया गया और अटरू चिकित्सालय भेजा गया।