
GST raid in Kota...कोटा में मोबाइल कारोबारियों के यहां जीएसटी का छापा, लाखों की कर चोरी की आंशका
कोटा। कोटा में शुक्रवार को जीएसटी विभाग ने गुमानपुर में एक मॉल में मोबाइल कारोबारियों के यहां सर्वे की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मोबाइल के बिल और बिल्टी आदि जब्त कर जांच की जा रही है। कार्रवाई में स्टेट जीएसटी की टीम शामिल है। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। बदूंकधारी पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।
एसजीएसटी की टीम ने सुबह गुमानपुरा कोटड़ी रोड पर बने एक मॉल पर छापा मारा है। इस माॅल में तीन-चार मोबाइल कम्पनियों के शोरूम है। सभी शोरूमों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। एसजीएसटी के डिप्टी कमीश्नर के अलावा चार दर्जन अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। कार्रवाई में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि कर चोरी की सूचना पर एक साथ कार्रवाई की गई है। चायनीज कम्पनियाें के मोबाइल दो नम्बर में बेचने की शिकायत मिली थी। साथ बिना बिल और बिल्टी के मोबाइल और मोबाइल की एसेसरी की आपूर्ति की गोपनीय सुचना मिली थी। इसके आधार प रकार्रवाई की गई है। फिलहाल दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, लेकिन यह जरूर कहा कि जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनका अब तक के परीक्षण में कर चोरी की बात सामने आई है। बारीकी से विश्लेषण करने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी जीएसटी की चाेरी की गई है। उपायुक्त स्तर के अधिकारी ने बताया कि यह रूटीन की कार्रवाई है।
Published on:
20 Jan 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
