
राजस्थान में यहां पूरी रात मूसलाधार बारिश, बांधों के गेट खोले, शनिवार को 22 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
कोटा। राजस्थान में अचानक फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोटा संभाग में शुक्रवार दिन से जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ जो पूरी रात जारी रहा। हाड़ौती अंचल और मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने से चम्बल के चारों बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। कोटा बैराज के छह गेट कुल 43 फीट खोलकर 56 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। ढाई दशक में पहली बार अक्टूबर माह में बैराज के छह गेट खोले गए हैं। राजस्थान में शनिवार को ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
आसोज में सावन सा अहसास हो रहा है। शुक्रवार को भी मध्यप्रदेश व हाड़ौती अंचल में बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई जिलों में नदी.नाले उफान पर आ गए। कोटा संभाग में चम्बल के सबसे बड़े गांधीसागरए राणाप्रताप सागरए जवाहर सागर व कोटा बैराज के फिर गेट खोले गए। सालों बाद यह मौका आया है कि अक्टूबर में इन बांधों के गेट खोलने पड़े। इसके अलावा झालावाड़ जिले के कालीसिंध व भीमसागर बांध के भी गेट खोले गए।
मध्यप्रदेश में हो भारी बारिश
चम्बल के बांधों में अचानक पानी की आवक बढ़ गई। इसके चलते रात साढ़े आठ बजे कोटा बैराज के छह गेट सात.सात फीट खोलकर 52 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। अधिशासी अभियंता भारतरत्न गौड़ ने बताया कि गांधी सागर का एक सलूज गेट खोलकर 29 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इसके चलते राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध से पानी की निकासी शुरू की गई। इसके चलते बैराज के गेट खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से देर रात और गेट बढ़ाए जा सकते हैं। इसके चलते जिला प्रशासनए नगर विकास न्यास व अन्य सभी संबंधित एजेन्सियों को सूचित कर दिया है कालीसिंध बांध के तीन गेट और भीमसागर बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। खेत लबालब भर गए हैंए इस कारण फसलें तबाह हो गई है।
दस अक्टूबर तक होगी बारिशए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक बारिश का नया तंत्र सक्रिय हो रहा है। इससे एक ट्रफ रेखा एक अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र आंध्रप्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक फैली हुई है। इससे पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर भी दिखाई देगाए जिससे राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 7 से 10 अक्टूबर तक बारिश होगी। रविवार से कोटाए बूंदीए बारांए झालावाड़ व अलवर में सबसे अच्छी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
08 Oct 2022 06:07 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
