Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: 72 घंटे बाद कोहरा और बारिश मिलकर करेगी सर्दी का डबल अटैक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में बदलेगा मौसम

Western Disturbance Active: राजस्थान में अगले 72 घंटे बाद कोहरा और बारिश मिलकर सर्दी का डबल अटैक करेगी। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में भी मौसम बदलने वाला है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 02, 2025

Weather Update: उत्तर भारत में भारी बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में शीतलहर का असर जारी है। नववर्ष के पहले दिन बुधवार को भी राजस्थान में कई इलाकों में शीतलहर का असर हावी रहा हालांकि कई स्थानों पर धूप खिली लेकिन शाम होते-होते फिर से मौसम सर्द हो गया।

मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर भारत में रविवार से नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। बुधवार को जयपुर समेत कई शहरों में गलन भरी सर्दी का अहसास रहा। मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के मुकाबले पूर्वी राजस्थान में सर्दी का अधिक जोर रहा। राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया।

हालांकि जयपुर में सुबह 11 बजे धूप खिली जिससे सर्दी का प्रभाव कम नजर आया। दूसरी ओर भरतपुर, सीकर और माउंट आबू में बुधवार को धूप खिलने से लोगों को राहत मिली लेकिन उदयपुर, बीकानेर और कोटा में सर्दी का तेवर बरकरार रहा।

यह भी पढ़ें : Kotputli Borewell News: 10वें दिन बोरवेल से बाहर आई चेतना की मौत, हॉरिजेन्टल सुरंग बनाकर किया रेस्क्यू

दो फ्लाइट रद्द

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को हवाई सेवाएं प्रभावित होने से यात्री परेशान हुए। स्पाइसजेट एयरलाइंस की उड़ान 1077 सुबह 5.35 बजे पुणे के लिए फ्लाइट नहीं भर सकी। आखिरी वक्त पर तकनीकी कारणों का हवाला देकर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। दूसरी फ्लाइट 2960 अहमदाबाद के लिए रवाना नहीं हो सकी। दोनों फ्लाइट को घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया।

जनवरी में भी ज्यादा गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी-मध्य क्षेत्र में कुछ इलाकों को छोड़कर भारत के ज्यादातर हिस्सों में जनवरी में तापमान औसत से ज्यादा रहने का अनुमान है। मध्य भारत के पश्चिमी और उत्तरी भागों में जनवरी में शीतलहर के दिन सामान्य से ज्यादा रह सकते हैं। उत्तरी भारत में जनवरी में सामान्य से कम बारिश होगी।

2024 में औसत से 0.65 डिग्री ज्यादा रहा तापमान

बीता वर्ष 2024 अब 1901 के बाद से सबसे गर्म साल के रूप में दर्ज किया गया है। इसने 2016 को पीछे छोड़ दिया है जिसमें औसत भूमि सतही वायु तापमान सामान्य से 0.54 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने गुरुवार को एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि 2024 में वार्षिक सतही भूमि वायु तापमान लंबी अवधि के औसत तापमान से 0.65 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। यूरोपीय जलवायु एजेंसी ‘कोपरनिकस’ के अनुसार भी 2024 संभवत: पहला ऐसा साल होगा जिसमें वैश्विक औसत तापमान पूर्व औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा।

यह भी पढ़ें : Jaisalmer News: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा दे सकता है बड़ी खुशखबरी, विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा

बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान

सीकर - 4.0

सिरोही - 5.0

माउंटआबू - 5.0

श्रीगंगानगर - 5.1

फतेहपुर - 5.1

अजमेर - 5.3

अलवर - 5.5

जयपुर - 5.6

चूरू 5.6

बीकानेर - 6.4

फलौदी - 6.8