cyclone Biparjoy बिपरजॉय चक्रवात से हाड़ौती अंचल में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। कोटा शहर में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक तेज हवा संग रिमझिम बारिश हुई। झमाझम बारिश से बूंदी जिले के इंद्राणी नदी पर चादर चल गई। उगेन गांव में पानी घुस गया।कोटा शहर में बीते दो दिन से बादल छाए हुए हैं। तेज हवा चल रही है। सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। गर्मी से भी आमजन को राहत मिली है। बादल छाए रहने व हवा चलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान 32.6 व 3 डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे की रही। कोटा जिले के इटावा, अयाना कस्बे में देर रात से सुबह व शाम को कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। Heavy rain
बूंदी में झमाझम बारिश
बूंदी जिले में बिपरजॉय के चलते रविवार रात को कई जगह झमाझम बारिश हुई। इन्द्रगढ़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश के बाद इंद्राणी नदी पर चादर चलने लगी। नैनवां क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कनकसागर तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो गई। नैनवां उपखण्ड के उगेन गांव में घरों में पानी घुस गया। दूसरी ओर वार्ड 8 में एक दीवार ढहने से दो बाइक मलबे में दबी गई। एनएच-148 डी हाईवे से कोरमा की ओर निकल रहे मार्ग पर नाडी के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। बूंदी शहर में रात को रुक-रुक कर तेज हवा के बीच बारिश हुई। तेज हवा के चलते नैनवां, लाखेरी सहित कई जगहों पर रात के समय बिजली गुल हो गई। केशवरायपाटन, डाबी, गोठड़ा, नोताड़ा, रामगंजबालाजी, खटकड़, जजावर, नमाना में भी बारिश हुई। बूंदी में 35, तालेड़ा में 3, के.पाटन में 13, इन्द्रगढ़ में 54, नैनवां में 173, हिण्डोली में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मांगरोल में 39 एमएम बारिश
बारां जिले के मांंगरोल उपखंड क्षेत्र में बिपरजाॉय चक्रवात का सबसे अधिक असर रहा। मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक 39 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। नदी, नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया। शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर 15 मिमी बारिश दर्ज हुई। इनके अलावा कस्बाथाना, छबड़ा, छीपाबड़ौद उपखंड मुख्यालयों पर 4 से 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। शेष चार उपखंडों में दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी होकर रह गई।
झालावाड़ में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश
झालावाड़ जिले में बिपरजॉय का असर नजर आया। सुबह जोरदार बारिश व तेज हवा का दौर शुरू हुआ। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं दिनभर बादल छाए रहे। मौसम सुहाना रहा। लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। झालावाड़, झालरापाटन व सुनेल, पिड़ावा, खानपुर, पनवाड़ आदि जगह जोरदार बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा।