कोटा. जिले में सोमवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। ( Heavy Rain ) शहर समेत पठारी क्षेत्र में बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए। ( river Overflow ) सड़कों पर एक फीट पानी भर गया। वहीं बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। रविवार देर शाम से हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार सुबह 6 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो दस बजे तक जारी रहा। चंबल और कालीसिंध ( Chimbal And Kali Sindh river ) नदी में जबरदस्त पानी की आवक हो रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में नाले उफन गए।
Read More: राणा प्रताप बांध पर एक तरफ 7 फीट लंबा अजगर तो दूसरी तरफ 8 फीट का मगरमच्छ और बीच में फंस गए सुरक्षाकर्मी, फिर हुआ ये …
जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में मारवाड़ा चौकी का रेलवे नाला उफन गया। कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे-70 ( Kota-Sheopur State Highway ) करीब डेढ़ से दो घंअे तक बंद रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। इसके साथ ही कोटसुआ ग्राम पंचायत के गांव में चंद्रावला खाल भी उफान पर है।
गांव का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है । कई विद्यालयों और गांव में तो घरों में पानी भर गया। ऐसे में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, रविवार को तेज बारिश से गेपरनाथ का नाला उफन गया। गेपरनाथ में भोले के दर्शन करने गए श्रद्धालु नाले में तेज बहाव आने से फंस गए। देर रात तक पुलिस व सिविल डिफेंस ने सभी लोगों को रस्से के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला।