कोटा. जिले में मंगलवार रात 12.35 बजे से झमाझम बारिश ( Heavy Rain ) का दौर शुरू हुआ जो तड़के तक जारी रहा। इसके बाद बुधवार सुबह 6 बजे फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो दोपहर 2 बजे तक लगातार जारी है। बादलों की गर्जना के साथ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। सुबह लोगों की नींद खुली तो चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। शहर के डीसीएम क्षेत्र की कॉलोनियां जलमग्न हो गई।
watch: कोटा में लगातार 8 घंटे से झमाझम बारिश जारी, नदी-नाले उफने, सड़कें दरिया और कॉलोनियां बनी तालाब
दुकानों व कॉलोनियों में ढाई से तीन फीट भर गया। वहीं, थेगड़ा नाला उफनसे से रास्ते अवरूद्ध हो गए। प्रेमनरग, कंसुआ सहित अन्य कच्ची बस्तियों में पानी भरा हुआ है। इन इलाकों में कई जगहों पर खुले में ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। जिससे विद्युत करंट का खतरा बना हुआ है। वहीं, जवाहर नगर का नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे सड़क पर दो फीट पानी भर गया। राहगीरों व वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
watch: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश से कोटा में चंबल तो बूंदी में मेज नदी उफनी, बैराज और गुढाबांध के खुले 4-4 गेट
बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए। जिले में कई खेत लबालब हो गए। बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। चंबल नदी में पानी की अच्छी आवाक हो रही है। नाले भी उफान पर है। ग्रामीण अंचल में कई गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। सुल्तानपुर क्षेत्र में मारवाड़ा चौकी का रेलवे नाला उफन गया। कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे-70 कुछ समय के लिए बंद रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
खेत बने तालाब
मंगलवार रात से जारी बारिश से बुधवार सुबह क्षेत्र के कई खेत तालाब बन गए। रात बारह बजे बाद शुरू हुआ बारिश का दौर अल सुबह तक जारी रहा। बारिश से दूर-दूर तक खेतों में पानी नजर आया। निचली बस्तियों व खेतों में बने कई घरों में पानी भर गया।