कोटा. जिले के कई गांवों में सोमवार को बारिश हुई। जिले के कुंदनपुर, सिमलिया सहित आसपास गांवों में हल्की से मध्मम दर्जे की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिमली। सुबह मौसम साफ नजर आया परन्तु दोपहर बाद तीन बजे धूल भरी तेज हवाओं का चलना शुरू हो गया। वही तेज गर्जनाओं व आकाशीय बिजलियां कड़कने लगी तो रुक रुक कर हल्की बरसात का दौर जारी रहा, जिससे सड़क तर हो गई। वही राहगीरों को थमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बीच बीच में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही। बारिश के मौसम में ठंडक का अहसास नजर आया तो मौसम खुशगवार बन गया।