नए पश्चिम विक्षोभ के असर से हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। कोटा व बूंदी जिले में साढ़े तीन घंटे तक लगातार तेज बारिश का दौर चला। उसके बाद शाम तक रिमझिम व तेज बारिश होती रही। दोपहर बाद बारिश का दौर थमने के बाद दोनों शहर घने कोहरे की चादर में लिपट गए। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। बारिश, कोहरा व बादल छाए रहने से रात के समय कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ गया।
कोटा में सुबह 9 बजे तक कोहरा व बादल छाए रहे। उसके बाद 9.30 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। शाम 5.30 बजे वापस तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश का असर आमजन पर भी नजर आया। सर्दी के मौसम में लोग छाते लेकर व रेनकोट पहनकर निकल रहे है। बरसाती कपड़े पहना पड़ रहा है।
कई लोगों को बारिश के कारण रास्ते में रुकना पड़ा। इधर शादी-ब्याह का दौर भी चल रहा है। दिसम्बर के मध्य तक मांगलिक आयोजन होने वाले हैं, ऐसे सर्दी में हो रही बारिश से शादीवाले घरों में परिजन व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 19.4 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 11.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। विजिबिलिटी 400 मीटर गिरकर 300 मीटर पहुंची।
बूंदी सहित आसपास के गांवों में लगी बारिश की झड़ी
बूंदी जिले में बारिश की झड़ी लगी रही। बूंदी शहर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई बरसात का दौर शाम तक चलता रहा। लगातार मध्यम दर्जे की बरसात होने से शहर की सडक़ों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। यहां लाइन पुलिस रोड, खोजा गेट, लंका गेट, मीरा गेट, बहादूर सिंह सर्किल, रणजीत टॉंकीज के बाहर, सर्किल हाऊस सहित कई जगहों पर पानी जमा हो गया। दिसम्बर माह में सावन की झड़ी लगी रही, जो शाम पांच बजे तक भी जारी रही। दुपहिया वाहनों पर निकलने वाले वाहन चालक बारिश के बचने का जतन करते रहे। लगातार बारिश होने से मौसम में भी ठण्डक बढ़ गई।
सुबह कोहरे के बीच बूंदाबांदी, दिनभर बादल
झालावाड़ शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में सुबह कोहरे के बीच बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान हवा चलने से झुरझुरी छूटती रही। दिन में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
दोपहर बाद हुई मावठ की बारिश, शाम को छाया घना कोहरा
बारां शहर समेत जिले के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद रुक-रुककर दो तीन बार हल्की बरसात हुई। जिले में लगातार दो तीन दिन से मौसम में बदलाव के चलते रविवार को भी सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे, जो दोपहर बाद बरसे। लोगों ने बरसात से बचाव के लिए यहां-वहां छिपकर बारिश से बचाव किया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 रहा। जिले में कोयला, अंता, मांगरोल, बमोरीकलां, जलवाड़ा और बोहत में भी बारिश हुई।