कोटा.कोटा शहर में मंगलवार को मंगलवार सुबह से ही साफ रहा। सुबह हल्की ठंडक रही। इसके बाद दिन भर आकाश में हल्के बादल छाए रहे। अच्छी धूप खिलने से मौमस में एक बार फिर गर्मी ने कब्जा कर लिया। दोपहर में लोगों ने पंखें चलाकर राहत पाई।
उधर कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद, कनवास व आसपास के गांवों कोलाना, कोलानी, माधोपुर, गोपालपुरा, हिंगोनिया, बाछीहेडा, बिशनपुरा में सोमवार रात साढ़े 8 बजे करीब 20 मिनिट तक तेज बारिश के साथ बड़े बोर एवं चने के आकार के ओले गिरे। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ।