22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update News … राजस्थान में गुरुवार को यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सावधान रहिए

- राजस्थान में मानसून फिर हुआ सक्रिय, प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर होगी अच्छी बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon Update News ... राजस्थान में गुरुवार को यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सावधान रहिए

Monsoon Update News ... राजस्थान में गुरुवार को यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सावधान रहिए

जयपुर, कोटा। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इससे दो दिनों के दौरान पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही आगामी दो-तीन दिन में कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 22 सितम्बर को कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है। कोटा समेत हाड़ौती अंचल में गुरुवार अलसुबह बादल छाए हुए थे। बारिश जैसा मौसम हो रहा था। कोटा में बुधवार को शाम को हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग की यह चेतावनी
मानसूनी तंत्र ने फिर अपनी चाल बदल ली है। विदाई के साथ दो संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 22 व 23 सितम्बर को कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दोनों संभाग के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानरे, नागौर व चुरू जिलों में भी 22 और 24 सितम्बर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से मानसून मंगलवार को विदा हो गया है। बुधवार सुबह कोटा समेत हाड़ौती में बादल छाए हुए थे, जिससे बारिश के आसार बन रहे हैं।