17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

kaam kee khabar : कृपया ध्यान दीजिए.. रंगपुर रोड आरोबी पर 3 दिन भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

कोटा.नगर विकास न्याय की ओर से रंगपुर रोड पर आरओबी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे मार्ग पर 7 से 9 जून तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होते हुए निकाला जाएगा।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jun 06, 2023

कोटा.नगर विकास न्याय की ओर से रंगपुर रोड पर आरओबी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे मार्ग पर 7 से 9 जून तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होते हुए निकाला जाएगा।

यातायात पुलिस उप अधीक्षक कालू राम वर्मा ने बताया कि प्रशासन की व्यवस्था के तहत जरूरी कार्य के चलते 7 से 9 जून यानी तीन दिन तक वाहनों के आवागमन की विशेष व्यवस्था रहेगी। वर्मा ने बताया कि इस दौरान कोटा से रंगपुर भदाना होते हुए केशवराय पाटन की ओर जाने वाले वाहन नयापुरा चंबल पुलिया से होते हुए जा सकेंगे। के.पाटन, भदाना व सोगरिया से आने वाले वाहन तीरथ महराना होते हुए नयापुरा चंबल पुलिया से होते हुए कोटा आएंगे।

रंगपुर से कोटा की ओर आने वाले स्थनीय कॉलोनियों के वासी रोटेदा रोड से सोगरिया रेलवे गेट को क्रॉस करके स्टेशन के सामने से होते हुए आ सकेंगे। कोटा से रंगपुर, भदाना, सोगरिया जाने वाले वाहन पुराने आरओबी से नार्थ एक्स टाउनशिप,सोगरिया स्टेशन, रोटेदा होते हुए जा सकेंगे।