15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2024: नीट यूजी में अब तक के सबसे अधिक आवेदन, रेकॉर्ड 21 लाख पार

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की आवेदन प्रक्रिया जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इस परीक्षा में अब तक सर्वाधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अब तक हुए आवेदनों के अनुसार 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। इस परीक्षा में होने वाले रजिस्ट्रेशन में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Mar 07, 2024

NEET UG 2024: नीट यूजी में अब तक के सबसे अधिक आवेदन, रेकॉर्ड 21 लाख पार

NEET UG 2024: नीट यूजी में अब तक के सबसे अधिक आवेदन, रेकॉर्ड 21 लाख पार

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की आवेदन प्रक्रिया जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इस परीक्षा में अब तक सर्वाधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अब तक हुए आवेदनों के अनुसार 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। इस परीक्षा में होने वाले रजिस्ट्रेशन में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। गत वर्ष इस परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 20 लाख, 38 हजार 596 ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 1 लाख 9 हजार एमबीबीएस, 26 हजार डेंटल के साथ यूनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग की मिलाकर करीब 2 लाख सीटों के लिए होगी। इस वर्ष रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 22.5 लाख तक पहुंच सकता है।

मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। दो दिन पूर्व तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं लेकिन तकनीकी समस्या के चलते परेशानी आ रही है। बीते 24 घंटे से रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों को काफी समस्याएं पेश आ रही हैं। उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है। इसके चलते 6 मार्च शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन अटके हुए हैं। स्टूडेंट्स की मांग है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 7 दिन और बढ़ाई जाए। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन के कारण ओटीपी नहीं आ पा रहा है। मोबाइल नम्बर या पैन कार्ड से आधार नम्बर को लिंक करवाने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है, ऐसे में तिथि बढ़नी चाहिए।

सीटे भी बढ़ी

नेशनल मेडिकल कमिशन नई दिल्ली की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान समय में 706 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की कुल 1.09 लाख सीटें उपलब्ध हैं। एनटीए के जारी आंकड़ों के अनुसार, नीट यूजी 2023 में 689 मेडिकल संस्थानों में 1.05 लाख एमबीबीएस सीटें उपलब्ध थी। जबकि नीट यूजी: 2024 के लिए 706 मेडिकल संस्थानों में 1.09 लाख एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड पर 5 मई को होगा। परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी किया जाएगा।