25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोगरिया स्टेशन पर चित्र बताएंगे इतिहास की कहानी

26 किमी रूट का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo6172265851923835172.jpg

कोटा. कोटा जंक्शन से करीब 3 किमी दूर स्थित सोगरिया में उप नगरीय रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्य चल रहा है। यहां पर स्टेशन का भवन तैयार हो गया है। इसमें आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय में आकर्षक चित्र लगाए जा रहे हैं। ये चित्र इतिहास की कहानी कहते नजर आएंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। यहां फुटओवब्रिज बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। कोटा-बीना रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना पूरी होने पर यह स्टेशन यात्री सुविधाओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होगा।
कोटा-बीना खंड में कोटा से भौंरा लगभग 26 किमी रूट का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। सोगरिया रेलवे स्टेशन को भी इसी के तहत विकसित किया गया है। पहले सोगरिया स्टेशन की फ्लैग रेलवे स्टेशन में गिनती होती थी।

चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल का आगाज 8 को , गुलाब
मुस्कराएंगे, कई रोचक स्पर्धा होंगी

रास्ता संकरा है
सोगरिया स्टेशन का कार्य जून 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन कोटा जंक्शन से सोगरिया स्टेशन जाने वाला रास्ता संकरा है। वहीं नॉर्थ एक्स टाउनशिप के पास घुमाव पर हादसे का जोखिम है। इस घुमाम को दुरुस्त करने के लिए अभी रेलवे ने कोई प्रयास नहीं किया है। ऐसे में नगरीय परिवहन के साधनों को आने-जाने में दिक्कत होगी।