
हॉकी राजस्थान के तत्वावधान में मिनी सब जूनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का घमासान उदयपुर में। हॉकी कोटा के अध्यक्ष बलतेज सिंह बराड़ ने टीम की घोषणा।
Read More: देश में पहली बार कोटा में बनेगी ऐसी स्मार्ट टाइल्स जो आपके घर की खूबसूरती में लगा देगी चार चांद
इसके अलावा श्रेजल मेहरा उपकप्तान, सौहेल खान, आरीफ हुसैन, कुणाल कोंडल, हिमांशु नागर, युवराज सिंह शेखावत, टिकम, सुनील, बबलू, मेहरान, कृष्णा गरवाल, प्रियांशु, पियुष निनामा, आयुष, करण, निखिल, माहीर खान, विकास का चयन किया। कोच गिरीश निनामा व मैंनेजर भोजराज को बनाया गया है। ट्रॉयल में करीब 28 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था जिसमें से श्रेष्ठ 18 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। हॉकी कोटा के अध्यक्ष बलतेज सिंह बराड़ व सचिव सुमेर सिंह कछावाह ने टीम की घोषणा की।
Read More: फिर ठिठुरने लगा कोटा, सर्द हवाओं के आगे अलाव भी हुए बेअसर
जूडो का प्रशिक्षण करनपुर (गंगानगर) में
राष्ट्रीय जूडो विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 24-25 दिसम्बर को करनपुर (गंगानगर) में होने वाले प्रशिक्षण कैम्प के लिए नयागांव स्थित रामावि की छात्रा भारती चौधरी व छात्र राहुल मेघवाल शुक्रवार को रवाना हुए। शिक्षा सहकारी के पूर्व मंत्री ईश्वर सिंह, मन्त्री जमना लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष सुरेश मेहरा, क्रिकेट कोच अविनाश सिंह ने साथ रवाना किया।
क्रिकेटरों को मिले ट्रेक सूट
मुम्बई में 25 से 30 दिसम्बर के बीच होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन कोटा में आयोजित राजस्थान टीम के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर रजवाडा क्रिकेट लिग के डायरेक्टर शाहीद अली ने खिलाडियों को ट्रेक सूट वितरित किए। संयोजक सोहनलाल मित्तल ने बताया कि यह टीम शनिवार को मुम्बई के लिए रवाना होगी।
Published on:
23 Dec 2017 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
