
Govt Holiday List: तीज-त्योहारों के महीने अगस्त में सरकारी कर्मचारियों की मौज रहेगी। इस महीने छुट्टियों की भरमार रहेगी और सरकारी दफ्तर फेस्टिव मूड में रहेंगे। अगस्त के 31 दिनों में से महज 18 दिन ही कार्यालयों में कामकाज होगा। ऐसे में आम आदमी के जरूरी काम प्रभावित होंगे। इस माह राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अलावा रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे कई त्यौहारों पर छुट्टियां रहेंगी। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 31 दिन के इस माह में तेरह दिन छुट्टियां रहेंगी। अधिकतर सरकारी दफ्तर इस दौरान बंद रहेंगे। आमजन के काम अटकेंगे, वहीं निजी कर्मचारियों को इतनी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।
छुट्टियों और त्योहारों का महीना अगस्त शुरू होने के साथ ही सरकारी कार्मिकों ने छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए रेल टिकट व होटल भी ऑनलाइन बुक कर लिए हैं। इस माह में कई कंपनियां टूर पैकेज भी दे रही हैं। अगस्त में तीन मौके ऐसे भी आएंगे जब सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
- - 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है। 10 को शनिवार व 11 को रविवार का अवकाश है। ऐसे में तीन दिन की छुट्टी एक साथ मिलेगी।
- - 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद छुट्टी रहेगी। 16 को छुट्टी लेने पर एक साथ चार दिन घूमने का प्लान बनाया जा रहा है। 17 को शनिवार व 18 अगस्त को रविवार की छुट्टी है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर सरकारी अवकाश रहेगा। ऐसे में एक साथ पांच दिन छुट्टी का आनंद उठाने की प्लानिंग हो रही है।
- - 24 अगस्त को शनिवार, 25 को रविवार व 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षा विभाग के स्कूल शनिवार को खुलेंगे। अन्य दफ्तरों में खुद के गजट के अनुसार अवकाश मिलेंगे।
Published on:
01 Aug 2024 04:43 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
