
Husband burnt wife in Jhalawar
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में गृह क्लेश को लेकर एक व्यक्ति ने शनिवार शाम को अपनी पत्नी पर केरोसीन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया। इससे महिला 80 फीसदी झुलस गई। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर देर रात जयपुर रेफर कर दिया।
भवानीमंडी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि भवानीमंडी में मील गेट के पास रहने वाले जाकिर और उसकी पत्नी अफसाना में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार रात जाकिर ने अफसाना पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वे अफसाना को भवानीमंडी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने झालावाड़ रेफर किया, वहां से रात में कोटा रेफर कर दिया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे देर रात जयपुर रेफर कर दिया।
जानलेवा हुई शौहर की स्मैक की लत
अफसाना ने पुलिस को बयान में दिया कि उसका पति स्मैकची है और आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को विवाद में उसने उस पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने दो दिन पहले ही किया था गिरफ्तार
अफसाना के परिजनों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। एेसे में जाकिर ने अफसाना से मारपीट भी की थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार किया था। भवानीमंडी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि अफसाना की रिपोर्ट पर शांतिभंग में जाकिर को गिरफ्तार का था। बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
Published on:
23 Oct 2017 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
