Kota Public Hearing Viral Video: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के रामगंजमंडी इलाके के खीमच में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया। जिसमें व्यक्ति मंत्री के पास शिकायत लेकर आया और बोला 'पड़ोसी मेरी पत्नी को भाग कर ले गया।' यह सुनकर अधिकारी हंसने लगे लेकिन मदन दिलावर ने पुलिस को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि 'तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी को बरामद किया जाए।'
व्यक्ति 3 बेटियों का पिता है। उसके 2 साल, 5 साल और 9 साल की बेटियां है। जो अभी अपने पिता के साथ रह रही हैं और अपनी मां को याद करके बस एक ही बात पूछती हैं 'पापा, मम्मी कब आएंगी?'
व्यक्ति रामगंजमंडी के मोड़क थाना क्षेत्र निवासी है। जिसकी पत्नी को उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने भला-फुसलाकर भगा लिया। वह अपने साथ में सोने की कुछ ज्वेलरी, नकद रुपए और बैंक डायरी लेकर गई है। उसके बैंक में लोन के और बेटी के जन्म पर मिलने वाली सरकारी राशि जमा है। ऐसे में आशंका है कि वह वे पैसे भी न निकाल ले।
पति ने कहा कि 'आरोपी पड़ोसी के भाई को पता है की उसका भाई और मेरी पत्नी कहां रह रही है। उसके मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिए हैं लेकिन अब तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
Updated on:
13 Jun 2025 12:17 pm
Published on:
13 Jun 2025 12:16 pm