
IAS Pooja Kumari Partha ..कोटा की आईएएस बेटी को लगाया यहां का कलक्टर
कोटा। कोटा की आईएएस बेटी पूजा कुमारी पार्थ को जालौर जिला कलक्टर लगाया है। पूजा ने पदभार संभाल लिया है। पूजा कोटा के प्रेम नगर की रहने वाली है।
पूजा कुमारी पार्थ राजस्थान कैडर से 2015 भारतीय राष्ट्रीय सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह अतिरिक्त आयुक्त (वेट एंड आईटी), वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान, जयपुर पर भी तैनात रह चुकी है।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
पूजा का जन्म 26 अगस्त 1992 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली से लोक प्रशासन संस्थान में डिग्री प्राप्त की। पूजा पार्थ के पिता का नाम शंकर लाल पार्थ हैं और वह एक लाइब्रेरियन हैं, उन्होंने सीखने और ज्ञान के प्रति अपने प्रेम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पहले प्रयास में मिली थी सफलता
पूजा ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 163वीं रैंक हासिल की थी। पहले ही प्रयास में सफलता मिली थी। पूजा के पिता शंकरलाल पार्थ मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरियन और माता रंजनी पार्थ गृहिणी हैं। पूजा तैयारी के लिए कभी कोचिंग नहीं गई। पूजा के पिता शंकरलाल ने छोटी उम्र से ही बेटी को आईएएस एग्जाम की तैयारी करवाना शुरू कर दिया था। इसके लिए वह रोज 15 अखबार और 20 मैगजीन पढ़ते हैं। पूजा के 10वीं में 87.33, 12वीं में 79.89 और गैजुएशन में 72.55 प्रतिशत अंक थे।
Published on:
15 Feb 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
