20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईबी ऑफिसर की जिंदगी की कीमत सिर्फ 20 हजार

ट्रक से कुचलने के लिए कांस्टेबल प्रवीण ने 20 हजार रुपए दिए थे शाकिर को

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 22, 2018

crime

crime

झालावाड़. इस साल 14 फरवरी को दिल्ली के आईबी ऑफिसर चेतन प्रकाश गलाना की सदर थाना क्षेत्र के रलायता रेलवे पुलिया के निकट की गई हत्या से पहले 5 जनवरी को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एसीबी कांस्टेबल प्रवीण राठौर के साथी ट्रक चालक शाकिर को गिरफ्तार किया है।

Read More:कहीं आप तो नहीं हुए झोलाछाप चिकित्सक के शिकार

पुलिस उपअधीक्षक छगनसिंह राठौड़ ने बताया कि चेतन की हत्या के इरादे से प्रवीण ने शाहरुख के साथ 4 जनवरी 2018 को रामगंजमंडी से झालावाड़ आते समय ट्रक से कुचलने की साजिश रची। इसमें नला मोहल्ला निवासी ट्रक चालक शाकिर को 20 हजार रुपए देकर शामिल किया। शाकिर को ट्रक से चेतन की स्कूटी को टक्कर मारनी थी, लेकिन सुकेत के निकट एनवक्त पर चेतन बच गया। दूसरे दिन रामगंजमंडी लौटते हुए चेतन की स्कूटी को शाकिर ने फरहान व प्रिंस की मदद से ट्रक से पीछा कर झिरनिया घाटी स्थित हनुमान मंदिर के निकट टक्कर मारी, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और चेतन गंभीर घायल हो गया, लेकिन जान बच गई। पुलिस ने शाकिर को चेतन की हत्या के प्रयास में बुधवार रात गिरफ्तार किया। ट्रक का खलासी फरीद फरार है।

Read More:मृतक बंशीलाल के परिजनों को मिले न्याय,माली समाज ने सीएम को सौंपे ज्ञापन