
JEE-Advanced result: यह बोले टॉपर्स: यदि आप इंट्रेस्ट लेकर पढ़ रहे हैं तो यही सफलता
कोटा. जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक पर राघव गोयल ने 4 वीं रैंक हासिल की है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राघव अब आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है। इसके अलावा वो मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता है। राघव ने अपना की ऑफ सक्सेस शेयर करते हुए बताया कि मैं जो भी करता हूं, इंटरेस्ट लेकर ही करता हूं। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी।
मेरा शुरू से विजन क्लीयर था कि आईआईटी मुम्बई में एडमिशन लेना है और जेईई की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्योंकि यहां फैकल्टीज सपोर्टिव होने के साथ काफी एक्सपीरियंस्ड है। बदलते पेपर पैटर्न के अनुसार तैयारी कराने का उन्हें लंबा अनुभव है जो कि स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होता है। मैंने 10वीं कक्षा 99.4 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा इसी साल 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है।
आईएनएमओ, आईएनएओ, आईएनपीएचओ एवं आईएनसीएचओ क्वालिफाई कर चुका हूं। जोर्जिया में आयोजित आईओएए में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल और बेस्ट सॉल्युशन टू द मोस्ट चैलेन्जिंग प्रॉब्लम का अवार्ड हासिल कर चुका हूं। पिछले दिनों मेरा चयन टोक्यो में आयोजित होन जा रहे आईपीएचओ में हुआ है। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। इसके अलावा एनटीएसई स्कॉलर भी हूं।
भाई को देखकर इंस्पायर हुआ
राघव ने बताया कि घर में शुरू से पढ़ाई का माहौल रहा है। मेरा बड़ा भाई प्रणव गोयल भी आईआईटीयन है और वर्ष 2018 में ऑल इंडिया टॉपर रहा है। उसको देखकर ही मैं इंस्पायर हुआ। पढ़ाई के दौरान उसने मुझे काफी गाइड किया। खुद का एक्सपीरियंस शेयर करता था, जिससे मुझे स्टडी में काफी हेल्प मिली। मैं जब भी पढ़ाई से ब्रेक लेना होता था तो 10-15 निमट के लिए इंस्टाग्राम यूज करता था। सोशल मीडिया के सीमित उपयोग के लिए सेल्फ कंट्रोल होना बहुत जरूरी है। रीक्रिएशन के लिए कई बार चैस खेलता हूं। म्यूजिक में काफी इंटरेस्ट है, 11वीं और 121वीं कक्षा में मैंने म्यूजिक सजेक्ट भी लिया हुआ था।
डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक पर पकड़ मजबूतः केड़िया
जेईई एडवांस्ड-2023 में ऑल इंडिया रैंक पर मलय ने 8वां स्थान हासिल किया है। अब मलय आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करेगा। मलय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में सक्सेस के लिए मैंने एलन फैकल्टीज की गाइडेंस के अनुसार ही तैयारी की थी। फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लीयर करने के साथ ही प्रेक्टिस पर ज्यादा जोर दिया, जबकि कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ एलन की फैकल्टीज व मेंटोर्स का पूरा सहयोग है। ये समय-समय पर मुझे मोटिवेट करते रहते थे। जेईई की तैयारी एलन से करने का निर्णय मेरे लिए अच्छा था। वीकली टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। बीटेक के बाद फिजिक्स में रिसर्च करना चाहता हूं। परिवार मूलतः उत्तरप्रदेश के शहर गाजियाबाद से है। मलय केड़िया ने जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन की परीक्षा में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे और फाइनल रिजल्ट में 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की थी। इसके अलावा 10वीं कक्षा 99 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुका है। एनटीएसई स्कॉलर होने के साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त कर चुके मलय ने एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में सिल्वर मैडल हासिल किया था। इसके अलावा हाल ही में आईसीएचओ के ओसीएससी कैम्प में सफल होने के बाद अब 16 से 15 जुलाई तक स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले आईसीएचओ में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। मलय का चयन हैरी मेसल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल साइंस स्कूल के लिए भी हुआ है।
Published on:
18 Jun 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
