14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी शिक्षा मंत्री बोले, ‘कोटा को जल्द मिलेगी ट्रिपल आईटी’

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग से बातचीत  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Aug 20, 2019

kota news

तकनीकी शिक्षा मंत्री बोले, 'कोटा को जल्द मिलेगी ट्रिपल आईटी'

कोटा. तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कोटा को उसकी ट्रिपल आईटीजल्द मिलेगी। राज्य सरकार भी इसके प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय टीम के निरीक्षण के बाद ट्रिपल आईटी को कोटा में अपना भवन मिलेगा। सरकार भी उम्मीद कर रही है कि इसका अगला सत्र कोटा में ही शुरू हो। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा को शेप दिया जाना चाहिए था। वह नहीं दिया गया। तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट तो अच्छा होगा, लेकिन यदि प्लेसमेंट नहीं होता है तो विद्यार्थी अपना स्टार्टअपशुरू कर सकते हैं।उन्होंने विवि कैम्पस में आने वाले हर नए विद्यार्थी से पौधा लगाने का आह्वान किया, यह भी कहा कि पौधा लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मदारी भी लें।

यूजीसी वेतनमान दो, समय पर हो पदोन्नति

विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक अधिकारी व कॉलेज के व्याख्याताओं ने तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का सर्किट हाउस में सम्मान किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। राजस्थान राज्य विवि अधिकारी संघ के प्रतिनिधि डॉ. नीरज जैन, डॉ. प्रवीण गोयल, दिवाकर जोशी, साकेत माथुर, डॉ. संगीता कुशाल, सत्यपाल यादव, अंजू, मनोज जांगिड़, प्रवीण शर्मा ने मंत्री से मिलकर यूजीसी वेतनमान व पदोन्नति स्वीकृति करने की मांग की। इधर, कोटा व चेचट के रुक्टा सचिव संजय चावला,डॉ. इंद्रनारायण झा ने संस्कृत कॉलेज के व्याख्याताओं के पद नाम परिवर्तन शीघ्र करने, सातवां वेतनमान लागू करने, रिक्त पदों पर 14 वर्षों से लगी अघोषित रोक हटाने, पात्र शिक्षकों को पे-बेंड 4 देने तथा यूजीसी के अनुरूप सेवा नियम बनाने की मांग की। पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थान संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री गर्ग को पॉलीटेक्निक शिक्षकों के लिए सातवें एआईसीटीई वेतनमान लागू करने की मांग की।