22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced Result : Girls topper मीनल ने बताया Success का formula

JEE Advanced Result : Girls topper मीनल ने बताया Success का formula दिल के साथ दिमाग लगाओ तो हर मुश्किल होगी आसान

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 10, 2018

Girls topper  Minal Parakh Interview

Girls topper मीनल ने खोले सफलता के राज, घड़ी देखकर पढ़ाई करने से नहीं, दिल के साथ दिमाग लगाने से मिलती है Success

कोटा. घड़ी की सुइयों से वक्त तो तय होता है, लेकिन पढ़ाई कभी नहीं होती। दिमाग तभी चलता है जब दिल करता है। इसलिए कभी भी घड़ी देखकर और घंटे गिनकर पढ़ाई नहीं करें। जब मन करे तभी पढ़ाई करें। बड़ी सफलता ऐसे ही मिलती है। JEE Advanced 2018 की मीनल ने अपनी सफलता के राज खोलते हुए यह बात कही।

Breaking News: जेईई एडवांस में कोटा ने फिर से जमाई धाक, टॉप-10 में से 5 हमारे, कोचिंग नगरी में जश्न


कोटा की मीनल ने 360 अंकों की जेईई एडवांस परीक्षा में 313 अंक हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर छठवीं और छात्राओं के वर्ग में पहली रैंक हासिल की है। मीनल ने बताया कि उन्होंने कभी भी तय समय पर पढ़ाई नहीं की और ना ही पढ़ाई के घंटे गिने। रात में दो बजे भी उनका पढऩे का मन होता तो वह किताब खोलकर बैठ जातीं। समय में बंधकर पढ़ाई न करने का उन्हें बड़ा फायदा मिला। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि दो साल की तैयारी के दौरान उन्हें कभी भी पढ़ाई से बोरियत नहीं हुई और दूसरा फायदा यह हुआ कि मन लगाकर पढ़ीं इसलिए अधिकांश टॉपिक को समझने में देर नहीं लगी।

toppers interview : कम्प्यूटर खराब होने के बाद भी कोटा के साहिल ने जेईई एडवांस में हासिल की दूसरी रैंक

खेल और टीवी करती है तनाव मुक्त
मीनल आईआईटी मुम्बई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। वह टीवी पर सास बहू के सीरियल भी देखती हैं और नियमित आउटडोर गेम्स भी खेलती हैं। मीनल कहती हैं कि परीक्षा की तैयारी के दौरान तनाव न लें। यदि सफलता नहीं मिल रही हो तो पहले अपनी कमियां खोजें और उन्हें दूर करने की कोशिश करें। सफलता के लिए निरंतर मेहनत करना न छोड़ें। कोटा में पढ़ाई का जितना शानदार माहौल है और कहीं भी नहीं है। यहां शिक्षक हर समस्या के समाधान में तब तक जुटे रहते हैं जब तक छात्रों को वह अच्छे से समझ नहीं आ जाती।