देश के आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 127 कॉलेजों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 18 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनकी आवंटित सीट कैंसिल हो जाएगी।
जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन के बाद जारी की गई ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक के अनुसार 16 हजार 317 रैंक वाले छात्र को आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लीनरी ब्रांच तथा 20 प्रतिशत कोटे के कारण 25 हजार 310 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धनबाद में केमिकल ब्रांच का आवंटन किया गया। इसी तरह एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 9 लाख 37 हजार 704 एआईआर पर एनआईटी मिजोरम की कैमिकल एवं 12 लाख 21 हजार 717 एआईआर पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की इलेक्ट्रिकल ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई।
टॉप 7 आईआईटी में सीएस की ये रही क्लोजिंग
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड में टॉप 7 आईआईटी में छात्रों की बॉम्बे सीएस ब्रांच की क्लोजिंग रैंक 66 एआईआर, दिल्ली की 125, मद्रास की 171, कानपुर 270, खरगपुर की 450, रूड़की 535, गुवाहाटी 699, हैदराबाद की 667 एआईआर पर क्लोज हुई। साथ ही इस वर्ष जोसा काउंसलिंग में छात्राओं को सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत फीमेल पूल से सीटें आवंटित की गई। जिससे पीछे की रैंक वाली छात्राओं को भी अपने द्वारा भरी हुई कॉलेज ब्रांच वरीयता सूची के अनुसार शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच की ओपन से 296 एआईआर पर सीएस ब्रांच मिली थी। इस वर्ष टॉप 7 आईआईटी में फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक क्रमशः दिल्ली की 498 , मद्रास की 805 , कानपुर की 1109, खरगपुर की 1908, रूडकी की 2013, हैदराबाद की 2121, गुवाहटी की 2694 एआईआर रही।
कोटा के वासु को आईआईटी-बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस आवंटित
कोटा के वासु विजय को सीआरएल-रैंक-56 पर आईआईटी-बॉम्बे कंप्यूटर साइंस आवंटित किया गया है। जयपुर के आस्तिक शर्मा को सीआरएल-20335 पर ट्रिपल-आईटी कोटा में कंप्यूटर साइंस तथा कोटा के विरल शुक्ला को सीआरएल-39404 पर गतिशक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा साइंस आवंटित की गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Jun 2025 07:29 pm