
Weather Alert: राजस्थान में बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते आज और कल पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी|
उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में 3 से 5 अगस्त के बीच क भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और त्रिपुरा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस बीच बुधवार को उत्तराखंड में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया। इस दौरान पुल पर काम कर रहा एक मजदूर नदी में बह गया।
यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन सात जिलों में होगी भारी बारिश
नैनीताल के कोटाबाग में बादल फटने से चार दर्जन मकानों और गौशाला में मलबा घुसने की सूचना है। वहीं भूस्खलन के चलते पहाड़ों में 59 सड़कें अवरुद्ध हो गए। चीन सीमा को जोड़ने वाले तीन बॉर्डर के मार्ग भी बंद पड़े हैं, इन्हें फिर सुचारू करने का काम जारी है। पश्चिम बंगाल के गंगा नदी वाले क्षेत्र और इससे जुड़े झारखंड में गहरे कम की दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे दोनों राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इसके अगले 24 न घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का नया अपडेट
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Aug 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
