Today Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से बारिश के आसार कम हैं। ऐसे में अब 7 जून से कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ समेत कई जिलों में हीटवेव की संभावना है।
Heatwave Alert: हाड़ौती अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। कोटा शहर में तेज धूप और उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38.1 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोटा जिले के अयाना क्षेत्र में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला और लोगों को गर्मी से राहत मिली। झालावाड़ जिले में बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। यहां तीन दिन पहले हुई बारिश का असर बना हुआ है।
अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज हुआ। बारां जिले में भी बादलों की हलचल बनी रही, लेकिन गर्मी ने ज्यादा परेशान नहीं किया। दो डिग्री तापमान बढ़ने के बावजूद अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से बारिश के आसार कम हैं। ऐसे में अब 7 जून से कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ समेत कई जिलों में हीटवेव की संभावना है। इससे गर्मी का असर बढ़ेगा और तापमान में उछाल आएगा।