
Weather Update Today
weather update : राजस्थान में मानसून सीजन की 66 फीसदी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान औसत 435.6 मिली मीटर की बरसात होती है जबकि 19 जुलाई तक 289.5 मिमी बरसात हो चुकी है। इस तारीख तक औसतन 149 मिमी बरसात होती है यानी की सामान्य से 94 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीजन की समाप्ति तक बरसात का कोटा पूरा हो जाएगा।
हर जिले में भरपूर मेहरबानी
राजस्थान के हर जिले में बरसात हुई है। जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली में सामान्य से 200 मिमी अधिक बरसात हो चुकी है। जयपुर में सामान्य बारिश 191.2 की तुलना में 313.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह औसत से 64 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंत तक मानसून सक्रिय फेज में रहेगा। ऐसे में बारिश के आंकड़े में और बढ़ोतरी होगी।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इस सिस्टम से राज्य में अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। 22-23 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश बढ़ेगी। कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।
हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा
हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी में पानी की मात्रा बढ़ती जा रही है। पांच दिन में आठ हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की मात्रा घग्घर साइफन पर बढ़ चुकी है। यही स्थिति ओटू हेड की है। यहां से राजस्थान के लिए प्रवाहित की जा रही पानी की मात्रा पिछले पांच दिन में दस हजार क्यूसेक से ज्यादा बढ़ चुकी है। इतनी मात्रा में पानी की आवक से घग्घर नदी लबालब हो चुकी है। इन हालात में जिले में बाढ़ का खतरा निरंतर बना हुआ है।
heavy rain Update ये है पूर्वानुमान :
21 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
22 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
23 जुलाई को जयपुर,अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
24 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
Published on:
21 Jul 2023 07:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
