
Weather update of Rajasthan हाड़ौती अंचल में मंगलवार को मौसम ने पलटा खाया। कोटा शहर में अलसुबह तेज बारिश हुई। बारिश के बीच तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बारिश का दौर एक घंटे 25 मिनट तक चला। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। शहर की बिजली गुल हो गई। किसानों ने तेज बारिश से सरसों, चना, धनिए व सब्जियों में नुकसान की आशंका जताई है। कोटा शहर में अलसुबह साढ़े तीन बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे घरों में सो रहे लोग सहम गए। उसके बाद कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कोटा शहर में 20.2 मिमी दर्ज की गई है। बारिश के बाद दिनभर शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। घना कोहरा व बादल छाए रहने से गलन से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 16.6 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 400 मीटर रही। सुबह की 98 व शाम की 93 प्रतिशत आर्द्रता रही। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन दर्ज होने की संभावना है। बुधवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर घना कोहरा रहा। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया। वहीं 11 जनवरी को अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 12 जनवरी को भरतपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी कोहरा छाया रहेगा।
कहां कितनी बारिश हुई
कोटा शहर- 20.2
लाडपुरा- 14.0
पीपल्दा- 13
दीगोद- 9.0
बारां- 8.0
मांगरोल-8.0
अंता- 6.0
किशनगंज- 4.0 एमएम
आकाशीय बिजली से हॉल की छत, टोल प्लाजा के उपकरण जले
बूंदी जिले में सुबह मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश से मंडियों में किसानों की जिंस भीग गई। केशवरायपाटन उपखंड के जाखरुन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान सोनू व चेतन मीणा के बाड़े में बना रखे हॉल की छत ढह गई। हॉल में रखे ट्रैक्टर, खेतों में दवा छिड़कऩे की मशीन टूट गई। छत के नीचे ढेर कर रखा पांच ट्रॉली धान भी दब गया। डाबी क्षेत्र में धनेश्वर टॉल प्लाजा कार्यालय के पास आकाशीय बिजली गिरने से टोल प्लाजा की हाइमैक्स लाइटें, बोरवेल मोटर सहित 5 टोल प्लाजा बूथों के कम्प्यूटर सिस्टम खराब हो गए। कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने के कारण वाहनों को अन्य लाइनों से निकाला गया।
Updated on:
10 Jan 2024 01:40 pm
Published on:
10 Jan 2024 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
