
बदमाशों के हौंसले बुलंद, एक दर्जन वाहनों के शीशे तोड़े
कोटा. कोटा में बदमाशों के हौेंसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों में पुलिस को कोई खौफ नजर नहीं आता। शहर में आए दिन वाहनों के शीशे तोडऩे की घटनाएं हो रही है। ऐसा ही मामला मंगलवार देर रात आरकेपुरम थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दर्जन वाहनों के शीशे तोडऩे की वारदात को अंजाम दिया।
श्रीनाथपुरम निवासी लोकेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे तीन बाइकों पर आए बदमाशों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहनों जिसमें कार व मोटरसाइकिलों के डंडों से शीशे तोड़ दिए। उन्होंने पास ही सरस बूथ के ताले को भी दोड़ दिया और बूथ पर लगे शीशे को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और फरार हो गए। उन्होंने घटना की रिपोर्ट आरकेपुरम थाने में दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। आए दिन कारों के शीशे तोडऩे, मोबाइललूट, चैन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती है।
Published on:
21 Jul 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
