पुलिस की सुस्ती के चलते असामाजिक तत्वों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसा ही एक मामला रेलवे कॉलोनी में देखने को मिला जहां एक युवक दिन दहाड़े रेलवे कॉलोनी के एक मकान से नगदी, जेवर व एटीएम कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज चुराकर ले गया। कॉलोनी में आए दिन चोरी वारदातों ने लोगों का चैन छीन लिया।
लंच में घर आया तो चोरी का पता चला
पीडि़त रेलवेे में ट्रेकमैन अजय कुमार मीणा ने बताया कि परिवार गांव गया हुआ है। शनिवार सुबह 7 बजे मकान के ताला लगाकर ड्यूटी चला गया। 11 बजे लंच पर घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा पड़ा मिला और सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात लोग मकान के पीछे खिड़की में लगी जाली को तोड़कर अंदर घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 42 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, एटीएम व आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज एवं एक भरा हुआ गैस सिलेण्डर चुरा ले गए।
एटीएम कार्ड चोरी के बाद एटीएम से निकाले पैसे
अजय कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 12.16 पर मोबाइल पर एटीएम से 25 हजार रुपए निकाले का मैसेज मिला। एटीएम बंद कराने बैंक पहुंचता उससे पहले ही 12.26 फिर 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज मिला। एटीएम चोरी के बाद व्यक्ति ने तुरंत ही स्टेशन रोड पर स्नफ्लावर रेस्टोरेंट के नीचे पीएनबी के एटीएम से भी पैसे निकाल लिए।
सीसीटीवी में कैद हुआ युवक
अजय ने बताया कि कॉलोनी व घर में तो सीसीटीवी नहीं लगे। लेकिन युवक ने जिस एटीएम से पैसे निकाले उसमें लगे सीसीटीवी में वह कैद हो गया। चोरी की रिपोर्ट रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज कराई है।