
इनकम टैक्स कमिश्नर को पकड़ने में एसीबी के छोटे पड़ गए हाथ...डेढ़ माह बाद भी नहीं लगा सुराग
कोटा. यूं तो इनकम टैक्स विभाग छुपा हुआ माल ढूंढने में एक्सपर्ट मानी जाती है, लेकिन कोटा एसीबी की कार्रवाई के डर से इनकम टैक्स कमिश्नर अमरीश बेदी ऐसे गायब हुए, कि एसीबी से लेकर आयकर विभाग अब तक उन्हें खोजना तो दूर, सुराग तक नहीं जुटा पाया है। एसीबी ने दलाल के जरिए रिश्वत लेने के मामले में इनकम टैक्स कमिश्नर के खिलाफ करीब डेढ़ माह पहले भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया, लेकिन दलाल के पकड़े जाने के बाद जब एसीबी उसे दबोचने पहुंची, तब तक वहां फरार हो चुका था।
एसीबी कसती रही शिंकजा, ऐन मौके पर फरार
परिवादी भरत ने 2018 में इनकम टैक्स कमिश्नर के खिलाफ एसीबी में शिकायत की। इस पर एसीबी ने तथ्य व सबूत जुटाते हुए उसे दबोचने की तैयारी शुरू कर दी। छह माह की तैयारी के बाद एसीबी ने दलाल वीरेन्द्र कुमार जैन को उसके घर से ट्रेप किया। इसकी भनक मिलते ही कमिश्नर भाग छूटा।
जमीन खा गई या आसमान निगल गया
ट्रेप की कार्रवाई के तुरंत बाद एसीबी टीम कमिश्नर ऑफिस गई, वहां बेदी के चेम्बर पर ताला था। कर्मचारियों ने बेदी के 26 मई से 21 जून तक विदेश यात्रा पर होने की जानकारी दी। एसीबी ने पता किया तो यह गलत पाई गई। एसीबी ने कोटा में उसे गेस्ट हाउस में तलाशा, पर वो वहां से भी हाथ नहीं आया। एसीबी ने उसके जयपुर आवास पर भी छापा मारा, तो वहां उसके माता-पिता से जानकारी मिली की वह कई सालों से यहां नहीं आया। एक दिन एसीबी को उसके दिल्ली स्थित आवास पर होने की सूचना मिली, टीम वहां पहुंचती तब तक वो वहां से भी भाग निकला।
पहले से तैयारी
एसीबी के अधिकारियों ने दबी जुबान से बताया कि इनकम टैक्स कमिश्नर ने पहले ही एसीबी ट्रेप से बचने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। उसके द्वारा सीधे रिश्वत न लेने और फोन पर बात न करने से उसके खिलाफ सबूत जुटाने में खासी मुश्किलें हुई।
अधिकारी, बोले ऑफिस नहीं आया
एसीबी ने जब उच्चाधिकारियों को इस बारे में नोटिस भेजा तो वहां से जवाब आया कि बेदी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। ऐसे में विभाग की ओर से उसे अवकाश पर माना जा रहा है। यहीं कारण हे कि अब तक उसका निलम्बन भी नहीं हो सका है।
जांच टीम सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेज के चीफ कमिश्नर से लगातार संपर्क
में है। इनकम टैक्स कमिश्नर की तलाश की जा रही है। हम उच्चाधिकारियों से संपर्क में है। इसके लिए विभाग को नोटिस भी भेजा है। जल्द ही बेदी के बारे में जानकारी जुटा ली जाएगी।
ठाकुर चन्द्रशील, एएसपी, एसीबी, कोटा सिटी
Published on:
09 Aug 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
