कोटा . आयकर विभाग जयपुर अन्वेक्षण विंग की टीम ने बुधवार को कोटा शहर के सर्राफा व मंडी के दो व्यापारियों के यहां आयकर छापा डाला। विभाग के अधिकारियों ने दोनों व्यापारियों के एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। जहां पर भारी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की संभावना है।
Read More: पहले ट्रैक्टर से कुचला, दम नहीं निकला तो तलवारों से काट डाला, तीन भाइयों समेत 6 हत्यारों को उम्र कैद
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग जयपुर के अधिकारियों के निर्देशन में बुधवार सुबह आयकर विभाग सौ से अधिक अधिकारी, निरीक्षकों ंने दो दर्जन गाडिय़ों में सवार होकर मंगलवा रात को ही कोटा शहर से बाहर बूंदी रोड स्थित एक होटल में ठहरे। वहां रात को ही दो टीमों का गठन किया और सुबह पांच बजे छापा मारने के लिए रवाना हुए।
Big News: हवाई सेवा के बाद अब ALLEN देगा सरकारी स्कूलों के 500 स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कोचिंग
दोनों टीमों ने सर्राफा व्यवसायी के शोपिंग सेन्टर, स्वर्ण रजत कला मार्केट, विज्ञान नगर, तलवंडी स्थित प्रतिष्ठान, आवास पर व मंडी व्यापारी के इंद्रविहार, तलवंडी, भामाशाह मंडी स्थित प्रतिष्ठान, सांगोद क्षेत्र के मोईकलां कस्बा स्थित पैतृक आवास पर छापा मार सर्वे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस लवाजमा भी मौजूद था।