scriptOMG: राजस्थान के इस जिले में हर 15 दिन में होता है एक कत्ल… | Increase in murder case at kota | Patrika News

OMG: राजस्थान के इस जिले में हर 15 दिन में होता है एक कत्ल…

locationकोटाPublished: Oct 25, 2017 02:13:25 am

Submitted by:

​Zuber Khan

शहर में इस साल हत्या का प्रयास व लूट जैसे अपराधों में भले ही कमी आई हो लेकिन हत्या के मामले इस साल बढ़े हैं।

Increase in murder case

: शिवपुरा में घटना स्थल और जमा भीड़।

कोटा . शहर में इस साल हत्या का प्रयास व लूट जैसे गम्भीर अपराधों में भले ही कमी आई हो लेकिन हत्या के मामले गत दो साल की तुलना में इस साल बढ़े हैं। इस साल अब तक हत्या के 22 मामले दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को दादाबाड़ी में युवक की हत्या का दस दिन में ही दूसरा मामला है। इससे पहले किशोरपुरा थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर की रात को दशहरा मेले में आशापुरा माताजी मंदिर के पास साइकिल स्टैंड पर वाहन खड़ा करने से मना करने के मामूली विवाद पर भी संचालक कृष्णमुरारी मेहरा की एक दर्जन से अधिक लोगों ने हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें
OMG: बाइक से कट मारने पर टोका तो युवक को चाकू से काट डाला


पुलिस ने 10 आरोपितों को गिरफ्तार व दो नाबालिगों को निरुद्ध किया था। आरोपित जेल में व दोनों नाबालिग सम्प्रेषण गृह में हैं। इस साल हत्या के 22 मामलों में से रेलवे कॉलोने थाना क्षेत्र में दम्पती की हत्या व भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी व्यवसायी की हत्या के आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।
यह भी पढ़ें
रामनारायण मीणा हलधर के गजल संग्रह “अभी उम्मीद बाक़ी है” का विमोचन

ये मामले भी हुए
8 मार्च को जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में प्रेमलता सिंघवी की हत्या
11 मार्च को अनंतपुरा थाना क्षेत्र में मुरारीलाल वाल्मीकि की हत्या
14 मार्च को महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी में लोकेश कुशवाह की हत्या
19 मार्च को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में तमन्ना उर्फ पिंकी की हत्या
3 अप्रेल को गुमानपुरा थाना क्षेत्र में देवीलाल प्रजापत की हत्या
6 मई को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में अजय वाल्मीकि की हत्या
8 मई को कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में छात्र अनिल कुमार की हत्या
12 जून को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गट्टू की हत्या
16 जुलाई को रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में बजरंग सिंह व उनकी पत्नी साधना सिंह की हत्या
6 अगस्त को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रामप्रसाद सुमन की हत्या
10 अगस्त को भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दुर्गेश मालवीय की हत्या
11 अगस्त को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में राजकुमारी बैरवा की हत्या
18 अगस्त को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लालसिंह की हत्या
28 सितम्बर को अनंतपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी की हत्या
15 अक्टूबर को किशोरपुरा थाना क्षेत्र में कृष्ण मुरारी मेहरा की हत्या
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो