
के. आर. मुण्डियार
कोटा.
राज्य के तीसरे बड़े शहर कोटा में सोगरिया रेलवे स्टेशन, मेमू ट्रेन, केडीए(KDA ) व रिंग रोड(Ring Road Kota ) जैसे बड़े सपनों की सौगात मिलने के बाद अब नया एयरपोर्ट जल्द शुरू करने की उम्मीद है। केन्द्र व राज्य सरकार में कोटा का सशक्त प्रतिनिधित्व होने के कारण अब नए एयरपोर्ट का सपना भी जल्द पूरा हो सकता है। कोटा के अधिकतर सपनोंं को पूरा कराने में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( LokSabha Speakar Om Birla ) के विशेष प्रयास काम आए हैं। सालों इंतजार के बाद कोटा ने विकास प्राधिकरण का ताज भी जीत लिया। अब नए एयरपोर्ट के शुरू होने की बारी है।
ज्ञात है कि कोटा में नए एयरपोर्ट बनाने का सपना तीन दशक से अधूरा है। बीते दो साल में कोटा के इस बड़े सपने पर प्रयास काफी आगे बढ़ चुके हैं। कोटा शहर के निकट राजस्व गांव शंभूपुरा में जमीन पर नए एयरपोर्ट का निर्माण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जरिए होना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speakar Om Birla ) के लगातार प्रयास के बाद राज्य सरकार ने नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 1250 एकड़ भूमि नि:शुल्क आवंटन की मंजूरी दे दी। अब केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस दिशा में प्रयास तेज करेंगे तो एयरपोर्ट जल्द मूर्त रूप लेने लगेगा।
कोटा में मिलेगा पर्याप्त यात्री भार-
कोटा में पुराने हवाई अड्डे से कोई नियमित विमान सेवा नहीं है। इसके बाद भी 2020-21 में यहां 8 विमानों का आवागमन हुआ और इनमें 33 यात्रियों ने सफर किया। एएआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सहित देशभर में हवाई यात्रियों की संख्या आगामी दो साल में दोगुना होने का अनुमान है। ऐसे में कोटा में नया एयरपोर्ट बनने पर पर्याप्त यात्रीभार मिलेगा।
जल्द कराएंगे सपना साकार-
कोटा में नए एयरपोर्ट के लिए चयनित की गई भूमि में कुछ वन क्षेत्र आ रहा है। डायवर्जन के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है। जमीन डायवर्जन के बतौर 48 करोड़ रुपए शुल्क राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। आगे डायवर्जन करने का काम केंद्र सरकार का है। वन मंत्रालय जैसे ही डिमांड नोट निकलेगा, शुल्क जमा करवा दिया जाएगा। कोटा में नए हवाई अड्डे का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हर स्तर के अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। बिरला के प्रयास से ही कोटा में नए एयरपोर्ट का सपना जल्द साकार होने वाला है।
यह है एएआई की रिपोर्ट-
एएआई की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 में 199.69 मिलियन यात्री भारतीय हवाई अड्डों से सफर चुके हैं। 2022-23 में यह संख्या 338.19 मिलियन होने की संभावना है। 2023-24 में 404.49 मिलियन और 2024-25 में 448.71 मिलियन होने का आकलन किया गया है।
राजस्थान के एयरपोर्ट-
वर्ष 2020-21 में उड़ानें एवं यात्रीभार एक नजर--
जयपुर एयरपोर्ट : 18933 विमानों की आवाजाही हुई और 1850187 यात्रियों ने सफर किया।
जैसलमेर एयरपोर्ट : 908 उड़ानों में 44121 यात्रियों ने सफर किया।
बीकानेर एयरपोर्ट : 606 विमानों की आवाजाही हुई, इनमें 22609 यात्रियों ने सफर किया।
उदयपुर एयरपोर्ट : 4055 विमानों की आवाजाही हुई और 404787 यात्रियों ने सफर किया।
जोधपुर एयरपोर्ट : 1878 विमानों की आवाजाही हुई, इनमें 281856 यात्रियों ने सफर किया।
किशनगढ़ एयरपोर्ट : 2012 उड़ानों का आवागमन हुआ और 95083 यात्रियों ने सफर किया।
कोटा एयरपोर्ट (पुराना)- 8 उड़ानों में 33 यात्रियों ने सफर किया।(जबकि नियमित सेवा नहीं हैं)
इनका कहना है-
कोटा के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए वनभूमि के डायवर्जन की प्रक्रिया चल रही है। नगर विकास न्यास की और भूमि पर कब्जा देने की पूरी तैयारी है।
-राजकुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोटा
Read More News :
केडीए- KDA
Published on:
29 Mar 2022 05:44 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
