
BIG Breaking : पुलवामा आतंकी हमले में कोटा का वीर जवान हेमराज मीणा शहीद
कोटा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 30 जवान शहीद हो गए, जिसमें एक जवान कोटा जिले के सांगोद कस्बे से 8 किमी दूर विनोदखुर्द गांव निवासी हेमराज मीणा भी शामिल हैं। उनके पत्नी और बच्चे सांगोद के सेन कॉलोनी में रहते हैं।
शहीद हेमराज मीणा (40) के गांव विनोद खुर्द में रात करीब साढ़े दस बजे जब संवाददाता पहुंचा तो वहां सन्नाटा था। कुछ लोग जरूर बतिया रहे थे। इन्हें गांव के सपूत हेमराज के शहीद होने की सूचना मिल चुकी थी। हेमराज चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी मधू, दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। बड़ा भाई रामविलास मीणा गांव में ही रहते हैं। जबकि हेमराज से छोटे भाई देवलाल व सोनू मीणा अधिकांशत: खेत पर ही रहते हैं। रामविलास को भाई के शहीद होने की खबर मिल गई थी। पिता हरदयाल व मां रतना बाई हैं। रामविलास ने बताया कि हेमराज की पत्नी व बच्चे सांगोद की सेन कॉलोनी में रहते हैं। बच्चे वहीं पढ़ते हैं।
करीब तीन साल पहले बनाया था मकान
हेमराज ने करीब तीन साल पहले ही सांगोद की सेन कॉलोनी में मकान बनाया था और उसने परिवार को यहां शिफ्ट किया था। इससे पूर्व उसका परिवार अजमेर में रहता था। हेमराज के पिता हरदयाल व मां रतनाबाई गांव में ही रहते हैं। उसके परिवार के लोगों को उसके शहीद होने की जानकारी मिल गई है लेकिन घर की महिलाओं को इस दुखद घटना से अवगत नहीं कराया है। उसकी पत्नी व बच्चों को भी इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ परिजन उसे सांगोद से गांव लाने के लिए गए हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की करीब 78 गाडिय़ों में 2547 जवान सवार थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की दो गाडिय़ों को निशाना बना बम से विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया। इस दौरान 30 जवानों शहीद हो गए और 45 से ज्यादा जवान घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।
BIG News: गुर्जर आंदोलन: आरक्षण की आग में रेलवे के 15 करोड़ खाक, हर दिन एक लाख यात्री निराश
बता दें जिस जगह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया वहां सेना ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। सड़क से किसी भी गाड़ी को गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
Published on:
14 Feb 2019 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
