17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा रसोई में आठ रुपए में मिला शुद्ध व गुणवत्तायुक्त भोजन

वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

less than 1 minute read
Google source verification
इंदिरा रसोई में आठ रुपए में मिला शुद्ध व गुणवत्तायुक्त भोजन

इंदिरा रसोई में आठ रुपए में मिला शुद्ध व गुणवत्तायुक्त भोजन

कोटा. प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को नगर निकाय क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ कर अधिकारियों, योजना संचालकों और लाभार्थियों से भी सीधा संवाद किया। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने योजना के क्रियान्यवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुद्धता के साथ सम्मानपूर्वक आम नागरिकों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराया जाएगा। कोटा में जिला मुख्यालय पर एमबीएस अस्पताल परिसर में इन्दिरा रसोई के उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ एवं निगम आयुक्त वासुदेव मालावत व कीर्ति राठौड़, उप निदेशक स्थानीय निकाय दीप्ती मीणा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, समाजसेवी अमित धारीवाल, डॉ. जफ र मोहम्मद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। इन्दिरा रसाई में पहले दिन दोपहर के लंच में चपाती के साथ दाल, भिंडी की सब्जी, सलाद व रायता थाली में दिया गया। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अस्पताल में गांवों से आने वाले आमजन को आठ रुपए में शुद्ध व पौष्टिक खाना मिल सके, इसके लिए इन्दिरा रसोई में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।