
अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड : विद्यार्थियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिल जाएंगे सर्टिफि केट
कोटा. कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड के आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी एवं केमिस्ट्री ओलंपियाड के विकल्प के रूप में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय किया। हाल ही में होमी भाभा सेंटर फ ॉर साइंस एजुकेशन मुंबई, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फं डामेंटल रिसर्च मुंबई, नेशनल स्टीयरिंग कमेटी आन साइंस
ओलंपियाड द्वारा विकल्प के तौर पर प्रस्तावित की गई ऑनलाइन प्रतियोगिता के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया गया। इसके बाद निर्णय लिया कि भारत अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी एवं केमेस्ट्री ओलंपियाड के ऑनलाइन विकल्प के रूप में आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगा। यह निर्णय भारत सरकार की कांपीटेंट अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग नहीं लेने के निर्णय के कारण इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में विद्यार्थियों की परफ ॉर्मेंस के आधार पर ही आगामी भविष्य में उन्हें सर्टिफि केट वितरित कर दिए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय फि जिक्स ओलंपियाड पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
जूनियर साइंस पर निर्णय 30 जुलाई को
कॅरियर काउंसलर देव शर्मा ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी से संबंधित ओरियंटेशन सिलेक्शन कैंप निरस्त कर दिए गए हैं। आगामी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोनॉमी एवं एस्ट्रोफि जिक्स ओलिंपियाड में भाग लेने पर निर्णय 30 जून को लिया जाएगा। जबकि जूनियर साइंस ओलंपियाड के लिए आयोजित किया जाने वाला ओरियंटेशन सिलेक्शन कैंप स्थगित कर दिया गया। इसके भविष्य पर निर्णय 30 जुलाई को लिया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
