16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का यह जिला आज बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, 2 लाख से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे योग

राजस्थान का यह जिला आज बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, 2 लाख से ज्यादा लोग एक साथ करेंगे योग

2 min read
Google source verification

कोटा

image

rohit sharma

Jun 21, 2018

yog

yog

कोटा।

चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसी चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को कोटावासी इतिहास रचने जा रहे हैं। राजस्थान के कोटा जिले में एक साथ, एक ही जगह पर 2 लाख लोग योग करके गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में कोटा का नाम दर्ज करवाएंगे। इस सुनहरे अवसर को यादगार बनाने के लिए हर शहरवासी आतुर है।

इससे पहले वर्ष 2017 में मैसूर में हुए कार्यक्रम में 55 हजार 524 लोगों ने एक साथ योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। कोटा के आरएसी ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में योग ऋषि बाबा रामदेव योगाभ्यास करवाएंगे। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी, विद्यार्थी व आमजन समारोह में शामिल होंगे।


रात 3 बजे से ही शुरू हो गया प्रवेश

राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में रात 3 बजे से ही बार कोडिंग के साथ एंट्री शुरू हो गई। आरएसी ग्राउंड में 8 मुख्य द्वारा बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग गेटों पर ब्लॉक बनाए गए हैं। इन गेटों मेंं से एक सैकंड में 2 हजार लोग एक साथ एंट्री करेंगे।


ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
11 एएसपी
26 उप अधीक्षक
60 निरीक्षक व आरएसी की कम्पनियां
350 यातायात पुलिसकर्मी
25 सीसीटीवी कैमरे लगाए


101 वां रिकॉर्ड होगा कोटा के नाम

- 55 हजार 524 लोगों की भागीदारी का मैसूर के नाम है पिछला रिकॉर्ड
- 2 लाख से अधिक लोग करेंगे योग
- 1 सैकण्ड में २ हजार लोग करेंगे प्रवेश
- 101वां रिकॉर्ड होगा कोटा के नाम

एक साथ 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की संस्था के जुड़े लोगों का कहना है कि यह पूरे विश्व में यह एक एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें एक साथ 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहे है। जानकारी के अनुसार कोटा में आयोजित हो रहे योग शिविर के साथ पतंजिल योगपीठ से जुड़े लोग अलग अलग योग मुद्राओं में योग कर रिकॉर्ड बना रहे है। दस से बीस हजार सुर्य नमस्कार, पच्चीस हजार पुशअप्स, तीन तीन घंटे तक एक ही आसन और कई घंटों तक योगाभ्यास जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है। इसके लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहले ही कोटा में आ चुकी है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का कहना है कि पूरे विश्व का यह पहला आयोजन है जहां पर एक साथ 100 रिकॉर्ड बन रहे है।