
कोटा. जिले की लघु-मध्यम सिंचाई परियोजना अलनिया बांध के जर्जर नहरी तंत्र का सुधार होगा। 1.37 करोड़ रुपए की लागत से इस बांध की नहर का जीर्णोद्धार होगा।
1.37 करोड़ से नहर का भी होगा जीर्णोद्धार
गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भवानीसिंह राजावत ने लाडपुरा क्षेत्र के गलाना चौराहे पर अलनिया बांध की नहरों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर राजावत ने कहा कि अलनिया का नहरी तंत्र जर्जर हो गया है।
Read More: #kotadussehramela2017 सुरीली संध्या के साथ दशहरा मेले का आगाज
पानी के रिसाव के कारण बांध का पूरा लाभ किसानों को नहीं मिल रहा। लम्बे समय से किसानों की मांग को देखते हुए उन्होंने मरम्मत का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया था, इसके लिए प्रथम चरण में 1.37 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
इसमें सर्वाधिक क्षतिग्रस्त नहरों को प्राथमिकता पर ठीक करवाया जाएगा। केन्द्र सरकार की डीआईपी योजना के अन्तर्गत 25 करोड़ की राशि के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, जिसकी स्वीकृति के बाद अलनिया बांध का जीर्णोद्धार कर भराव क्षमता में विस्तार करते हुए सभी नहरों को पक्का करवा दिया जाएगा।
Read More: #farmer_suicide: कृषि मंत्री कर रहे थे सरकार का गुणगान, कोटा में जान दे रहा था लहसुन किसान
92 खरीद केन्द्र खोले जाएंगे
विधायक भवानीसिंह राजावत ने कहा है कि मानसून की बेरुखी से फसलें सूखने से बर्बादी की कगार पर पहुंचे प्रदेश के किसानों को सरकार की कर्ज माफ ी,, समर्थन मूल्य और बोनस से सम्बल मिला है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कुल 92 खरीद केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
Published on:
22 Sept 2017 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
