
जैक काउंसलिंग 2023 : डीटीयू, एनएसयूटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली की 6372 सीटों पर मिलेंगे प्रवेश
देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी के साथ कई ऐसे अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश के लिए इच्छुक रहते हैं। इन शीर्ष संस्थानों में दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू संस्थान शामिल हैं। जेक काउन्सलिंग में इन पांचों संस्थानों की कुल 6372 सीटों काउंसलिंग करवाई जा रही है। इसमें डीटीयू की 2515, एनएसयूटी की 2197, ट्रिपलआईटी दिल्ली की 498, आईजीडीटीयूडब्ल्यू की 967 व डीकेइयू की 489 सीटें शामिल हैं।
जेईई मेन पीछे की एआईआर के लिए बड़ा विकल्प
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दिल्ली के इन शीर्ष संस्थानों में जेईई मेन की एआईआर के आधार पर प्रवेश मिलता है। साथ ही, इन संस्थानों में 85 प्रतिशत सीटें उन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं, जिनकी 12वीं दिल्ली से है तथा शेष 15 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों से 12वीं पास करने वाले भारतीय विद्यार्थियों के लिए होती है। इन संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून तक है। विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन फीस भरकर उपरोक्त पाचों संस्थानों की ब्रांचों को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरकर उसे लॉक करना होगा।
प्रथम राउंड का सीट आवंटन 28 जून को किया जाएगा। सम्पूर्ण काउन्सलिंग प्रक्रिया 5 राउंड में करवाई जा रही है। काउन्सलिंग में विद्यार्थियों को प्रत्येक राउंड के सीट आवंटन के बाद पुनः अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को बदलने का विकल्प दिया जाएगा। 5 राउण्ड के बाद स्पॉट राउण्ड तक यह काउंसलिंग 4 अगस्त तक चलने वाली है और उसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्पॉट राउंड करवाया जाएगा। गत वर्ष दिल्ली के इन संस्थानों में बहुत पीछे की जेईई मेन एआईआर तक प्रवेश मिला था। ऐसे में जिन विद्यार्थियों की रैंक पीछे है, उन्हें अवश्य इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इस काउन्सलिंग में भाग लेना चाहिए।
Published on:
22 Jun 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
