25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथयात्रा में गूंजा जय जगन्नाथ

नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथभक्ति एवं आस्था का अनूठा संगम नजर आया

2 min read
Google source verification
रथयात्रा में गूंजा जय जगन्नाथ

रथयात्रा में गूंजा जय जगन्नाथ

कोटा. जिले के कई शहरों में भक्ति एवं आस्था का अनूठा संगम मंगलवार को यहां निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में नजर आया। सांगोद में तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते रथयात्रा में शामिल हुए। पुरी में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर सांगोद में भी बीते कई सालों से भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा निकाली जाती है। मंगलवार को यहां निकली भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा का जगह- जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले रथयात्रा को लेकर यहां सुबह से तैयारियां चलती रही। शाम को पूजा अर्चना के साथ कुम्हारों के मोहल्ला स्थित मंदिर परिसर से शुरू हुई रथयात्रा कोटा रोड, पुराना बाजार समेत कई क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई मंदिर परिसर पहुंची। रथयात्रा में फूलों से सजे देवविमान पर भगवान जगन्नाथजी को नगर भ्रमण करवाया गया। रथयात्रा में कुम्हार समाज समेत बड़ी संख्या में अन्य समाजों के महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथयात्रा में डीजे व बैण्डबाजे पर बजते भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
पुष्प वर्षा से किया स्वागत
रथयात्रा का मार्ग पर जगह- जगह बने स्वागतद्वारों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रथयात्रा जहां से भी निकली दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जगह जगह लोगों ने भगवान जगन्नाथजी की पूजा अर्चना की। रथयात्रा के दौरान चावल का प्रसाद बांटा गया।
वहीं रामगंजमंडी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मंगलवार को शहर में धूमधाम से निकाली गई। शाम 4 बजे के करीब गोवर्धननाथ मंदिर से आरंभ होकर यात्रा शाहजी चौराहा, माल गोदाम चौराहा, थाना चौराहा होते हुए गुरुद्वारा, सरकारी कुआं, पन्नालाल सर्किल, अंबेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहा के रास्ते पुनः बाजार नंबर 6 होकर गोवर्धननाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु इस अवसर पर जैसे ही रथ खींचते तो जय जगन्नाथ और गोवर्धननाथ स्वामी के जयकारे गूंजने लगते।