6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन मुनि बनने से पहले कोटा में चाय बेचते थे शांति सागर, रेप के अलावा भी हैं कई विवादों से नाता

गुजरात के सूरत में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार गिए गए जैन मुनि शांति सागर कोटा की चौपाटी पर ठेला लगाकर चाय बेचते था।

3 min read
Google source verification
Jain muni arrested in rape case, Jain muni shanti sagar, shanti sagar sold tea in Kota, Jain saint rape case, surat Jain muni rape case, gujrat Jain muni rape case, Asaram, Ram rahim, dera sachcha soda, Rajasthan Patrika, kota patrika, patrika news, kota news,

Jain muni shanti sagar was sell tea in Kota

गुजरात के सूरत में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार गिए गए जैन मुनि शांति सागर महाराज की जिंदगी को लेकर अब चौंकाने वाले खुलासे होने लगे हैं। किशोरावस्था में बेहद फैशनेबल और घुमक्कड़ किस्म के इस जैन मुनि की आदतों से उनके माता-पिता तक आजिज हो चुके थे। काफी कोशिशों के बाद आदतें नहीं सुधरीं तो उन्हें ताऊ के पास गुना भेज दिया, लेकिन माता पिता की मौत के बाद वह कोटा वापस लौट आया। पेट पालने के लिए कोटा के चौपाटी बाजार में दो साल तक ठेला लगाकर चाय भी बेची, लेकिन एक दिन अचानक गायब हो गए और जब लौटे तो जैन मुनि बनकर। दीक्षा लेने के बाद भी उनका कोटा प्रवास इतना विवादित रहा कि जैन समाज को उन्हें कोटा से वापस भेजना पड़ा।

Read More: राजस्थान पुलिस ने भाजपा की महिला विधायक का किया ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं

पिता ने भेज दिया था गुना

कोटा के छावनी इलाके में रहने वाले लड़के गिरिराज शर्मा से उसके परिजन खासे परेशान थे। हलवाई सज्जनलाल शर्मा की उन दिनों कोटा में अच्छी दुकान चलती थी और वह बेटे को भी काम सिखाना चाहते थे, लेकिन काम सीखने के बजाय गिरिराज मौज-मस्ती में ही मस्त रहता। उसके सिर पर क्रिकेट का भूत इस कदर सवार था कि स्कूल बंक करके मल्टी परपज स्कूल के ग्राउंड पर ही जमा रहता था। पढ़ाई की हालत ऐसी थी कि 22 साल की उम्र में दीक्षा लेने तक ग्रेजुएशन नहीं कर सका।

Read More: दशहरा मेले के पार्किंग संचालक की चाकू मारकर हत्या, मुफ्तखोरी की आदत बनी हत्या की वजह

फैशन का था खासा चस्का

जैन मुनी बनने से पहले शांति सागर उर्फ गिरिराज शर्मा को फैशन का भी चस्का लग चुका था। आलम यह था कि गिरिराज का ग्रुप उन दिनों कोटा के लड़कों के सबसे फैशनेबल युवाओं में शुमार था। कपड़े हों या हेयर कट, नए ट्रेंड को सबसे पहले यही ग्रुप अपनाता था। बेटी की हरकतों से परेशान होकर पिता सज्जनलाल ने उन्हें अपने बड़े भाई के पास पढ़ने के लिए मध्यप्रदेश के गुना भेज दिया। कंपाउंडरी करने वाले बड़े भाई ने भी उसे सुधारने की तमाम कोशिशें की, लेकिन आखिर तक नाकाम रहे। इसी दौरान इसी दौरान माता-पिता की कोटा में मौत हो गई और वह वापस कोटा लौट आए।

Read More: अपने घर की चाहत में केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची छबड़ा की नेहा, जीते 25 लाख

मंदसौर से पहले दीक्षा लेने गया था गुना

गिरिराज शर्मा गुना रहने के दौरान ही जैन मुनियों के संपर्क में आया था। कोटा में चाय बेचने के दौरान जब उसे जिंदगी के तमाम बुरे अनुभव हुए तो जिंदगी जीने का आसान रास्ता तलाशने लगा और वर्ष 1993 में वो मंदसौर पहुंच गया। जहां आचार्य श्री कल्याण सागर महाराज के संपर्क में आया और धर्म परिवर्तन कर जैन संत की दीक्षा ले ली। गिरिराज ने मंदसौर से पहले गुना जाकर भी दीक्षा लेने की कोशिश की थी, लेकिन वहां उसे सफलता नहीं मिल सकी। दीक्षा लेने के बाद गिरिराज शर्मा का नाम बदलकर जैन मुनि शांति सागर हो गया।

Read More: राजस्थान पत्रिका की आतिशबाजी देखने उमड़ा सैलाब

पुलिस को निकालना पड़ा था कोटा से बाहर

गिरिराज शर्मा से जैन मुनि शांति सागर बनने के बाद भी उनका कोटा और विवादों से नाता जुड़ा रहा। शांति सागर वर्ष 2000 और 2009 में दो बार चतुर्मास के लिए कोटा आए। कोटा में रहने के दौरान वह जैन मुनियों की दिनचर्या को नहीं मानते थे और शाम को भी घूमने निकल जाते। जिसे लेकर जैन समाज के लोगों ने आपत्ति की तो विवाद हो गया। जैन समाज उन्हें कोटा से बाहर भेजना चाहता था, लेकिन शांति सागर कोटा रहने की जिद पर अड़े थे। जैन संत रात में विहार नहीं करते यह जानने के बावजूद हालात ऐसे हो गए थे कि जैन समाज के लोगों ने उन्हें रातों-रात पुलिस सुरक्षा में शहर से बाहर विहार के लिए भिजवाना पड़ा।

Read More: कोटा में तीन दिन पहले ही मनी दिवाली, आसमान पर छाई आतिशी रौनक

टोने टोटके करने वाला जैन संत

जैन मुनि शांति सागर को नजदीक से जानने वाले लोगों ने बताया कि जैन मुनि शांतिसागर महाराज 20 पंथी थे, जो झाड़-फूंक और टोना-टोटका विश्वास करते हैं। इसी झाड़फूंक के चक्कर में सूरत की लड़की भी फंस गई थी। जिसने जैन मुनि पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर रेप करने का आरोप लगाया है।