23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप तो अभी जमा कर लो, बाद में एडजेस्ट कर देना

जयपुर डिस्कॉम व सीईएससी ने जमा किए 500 व 1000 के नोटों से बिल, दो दिन और जारी रहेगी व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Nov 12, 2016

कोटा. बैंकों में 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने में आ रही परेशानी के चलते कई लोग शनिवार को इन नोटों को लेकर बिजली बिलों के अग्रिम भुगतान के लिए पहुंच गए, लेकिन उन्हें यहां भी निराशा ही हाथ लगी।

शहर में सीईएससी व संभाग के अन्य क्षेत्रों में जयपुर डिस्कॉम की ओर से अभी 500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों को बिल जमा करने के लिए स्वीकार किया जा रहा है।

पिछले बकाया या वर्तमान बिल की राशि तो 500 व 1000 रुपए के नोटों के रूप में भी स्वीकार की जा रही है, लेकिन अग्रिम भुगतान जमा नहीं किया जा रहा।

40 से 50 हजार रुपए तक लेकर बिल काउंटर्स पर पहुंचे लोगों का कहना था कि अभी पूरी राशि जमा कर लो, बाद में जब भी आगामी बिल जारी हो, उसमें इस राशि को एडजेस्ट करते रहना, लेकिन सीईएससी व जयपुर डिस्कॉम की ओर से यह राशि स्वीकार नहीं की गई।

शनिवार को शहर में सभी बिल संग्रहण केन्द्रों पर कतार तो लगी, लेकिन शुक्रवार की तुलना में बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक चौथाई ही रही।

सीईएससी कोटा के सीओओ एस.पॉल. मजूमदार ने बताया कि शुक्रवार को करीब 4.50 करोड़ रुपए की बिल राशि जमा हुई, जबकि शनिवार को करीब 1 करोड़ रुपए ही जमा हुए। इसे देखते हुए अब सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक की बिल जमा करने की पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी।

रविवार व सोमवार को जयपुर डिस्कॉम की ओर से सुबह 8 से रात 8 बजे तक तथा कोटा शहर के लिए सीईएससी की आेर से सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक 500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों से बिल जमा किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image