14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा राजघराने की यह संपत्तियां सरकारी है या नहीं, हाईकोर्ट करेगा फैसला

कोटा के पूर्व राजपरिवार की एक हजार से अधिक बीघा की 20 सम्पत्तियां सरकारी हैं या नहीं, इस पर हाईकोर्ट फैसला करेगा। कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 10, 2018

Kota royal family

जयपुर . कोटा . कोटा के पूर्व राजपरिवार की एक हजार से अधिक बीघा की 20 सम्पत्तियां सरकारी हैं या नहीं, इस पर हाईकोर्ट फैसला करेगा। कोर्ट ने फिलहाल इन सम्पत्तियों पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए कहा, याचिका पर निर्णय होने तक संपत्तियों के राजस्व रिकॉर्ड में कोई बदलाव या किसी के पक्ष में करने पर रोक रहेगी।

Read More: सिलेंडर बम पर बैठे हैं कोटा कोचिंग होस्टल के स्टूडेंट्स, आग लग जाए तो बचना दूर सांस भी नहीं ले पाएंगे

न्यायाधीश मनीष भंडारी ने राज्य सरकार याचिका पर कि ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। मामले में राजस्व मंडल सहित एक दर्जन से अधिक पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। याचिका में अवाप्ति से जुडे मुद्दों पर राजस्व मंडल के आदेश को चुनौती दी गई है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एन एम लोढा ने कोर्ट को बताया कि पूर्व राजपरिवार स्वयं भूमि को कृषि मानता है और लगान भी देता है। ऐसे में कृषि भूमि होने के कारण 1963 के कानून के तहत इस भूमि को अवाप्त किया जाना सही है, क्योंकि 1963 के कानून के तहत आवास के अतिरिक्त सम्पत्ति अवाप्ति योग्य है।

Read More: राजस्थान के 63 लाख से ज्यादा लोगों की पेंशन पर सरकार ने डाला डाका, महीनों से चक्कर काट रहे बुजुर्गों को मिल रही टेंशन



यह था मामला
तथ्यों के अनुसार कोटा के पूर्व राजपरिवार की 1 हजार बीघा से अधिक भूमि से सम्बन्धित 20 संपंत्तियों की 1963 के भूमि अवाप्त कानून के तहत अवाप्ति की कार्यवाही की गई। बाद में राजस्व मंडल ने मात्र 2 बिन्दुओं को छोड़कर मामला नीचे वापस भेज दिया। सरकार का कहना है कि अवाप्ति के मामले में राजस्व मंडल व सम्पदा अधिकारी का आदेश गलत है।

Read More: OMG: राजस्थान के 50 लाख बुजुर्गों ने कभी नहीं सोचा की सरकार इस कदर तोड़ेगी उनकी उम्मीद

गौरतलब है कि पूर्व राजपरिवार की 20 संपत्तियों को 1963 के भूमि अवाप्त कानून के तहत अवाप्त करने की कार्यवाही की गई थी। बाद में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने 2 को छोड़कर अन्य संपत्तियों को अवाप्त करने से इंकार कर दिया था। सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अवाप्ति का निर्णय तक होने तक यथास्थिति बनाए रखने की गुहार लगाई थी। मामले में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू अजमेर के साथ ही एक दर्जन से अधिक पार्टियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।