10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर पिंक सिटी रॉयल और उदयपुर मेवाड़ रॉयल जीते मैच

कोटा.शहर के नयापुरा िस्थत जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर चली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन 7 के दूसरे मैच में जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने कोटा चंबल टाइगर को 4 विकेट से हराया, वहीं तीसरे मैच में उदयपुर मेवाड़ रॉयल ने अजमेर मेरु वारियर्स को 8 विकेट से हराया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jun 11, 2023

जयपुर पिंक सिटी रॉयल और उदयपुर मेवाड़ रॉयल जीते मैच

जयपुर पिंक सिटी रॉयल और उदयपुर मेवाड़ रॉयल जीते मैच

कोटा.शहर के नयापुरा िस्थत जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर चली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन 7 के दूसरे मैच में जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने कोटा चंबल टाइगर को 4 विकेट से हराया, वहीं तीसरे मैच में उदयपुर मेवाड़ रॉयल ने अजमेर मेरु वारियर्स को 8 विकेट से हराया।

रजवाड़ा क्रिकेट लीग के डायरेक्टर अनस पठान ने बताया कि कोटा चंबल टाइगर्स बनाम जयपुर पिंक सिटी रॉयल के मध्य खेले गए मैच में कोटा चंबल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा चंबल टाइगर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया। कोटा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवा चौहान ने 31 गेंदों पर 63 रन, भावेश लालचंदानी ने 40 रन, तन्मय तिवारी ने 39 रन और कुणाल सिंह राठौड़ ने 28 रन बनाए। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामनिवास गोलाड़ा ने एक विकेट लिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने बेहद रोचक मुकाबले अंतिम गेंद पर मैच जीता। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल खंडेलवाल ने 67 रन बनाए, जबकि आयुष आमेरिया ने 38 रन और विकास गौड़ ने 34 रन बनाए। कोटा चंबल टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशोक सिंह, प्रवीण कुमार, मोहम्मद अफ्फान और रजत चौधरी ने एक-एक विकेट लिया। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स के राहुल खंडेलवाल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार अजमेर मेरु वारियर्स बनाम उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के मध्य खेले गए मुकाबले में अजमेर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अजमेर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। अजमेर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदिल कुरैशी ने 48 रन बनाए जबकि अभिषेक मिश्रा ने 20 रनों की पारी खेली। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल शुक्ला, भूपेंद्र यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि चंद्रपाल सिंह ने दो और अर्शिद मगरे ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंदों में 15 चौकों और छह छक्कों की सहायता से 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को 11.1 औवर में ही जीत दिला दी। इसके अलावा परिषेक जांगिड़ ने 29 रन बनाए। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजमेर मेरु वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज जोशी ने दो विकेट लिए। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने यह मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता। मैच के पश्चात उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के नरेंद्र सिंह तोमर को शानदार शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अनस पठान ने बताया कि मैचों के दौरान फिल्म अभिनेता जीतू वर्मा (जोजो) तथा एक्टर, आईपीएल एंकर और बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा ने स्टेडियम पहुंचकर दर्शकों एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।