6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

370 की विदाई, कोचिंग नगरी में खुशियां लाई, आतिशी फुलवारी के साथ बांटी मिठाइयां…

धारा 370 हटाई, सर्राफा बाजार में बंटी मिठाई  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Aug 05, 2019

Jammu and Kashmir Article 370 of the Constitution of India celebration

370 की विदाई, कोचिंग नगरी में खुशियां लाई, आतिशी फुलवारी के साथ बांटी मिठाइयां...

कोटा. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर कोचिंग नगरी में जश्न का माहौल नजर आया सोशल मिडिया पर तो मानो बधाइयों की बाढ़ सी आ गई सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया के जरिये ख़ुशी जाहिर करते नजर आये। राज्यसभा में हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की थी, जिस को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिल गई है। मोदी सरकार द्वारा धारा 370 पर लिए गए ऐतिहासिक फ़ैसले की खुशी में न्यू सर्राफा मार्केट में एक दूसरे को मुँह मीठा करवाकर बधाई दी ।

सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि बाजार में पदाधिकारियों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर सभी दुकानों पर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों का मुंह मीठा करवाया। विचित्र ने कहा कि देश हित में यह ऐतिहासिक फैसला है इससे सबका साथ सबका विकास होने के साथ ही देश में सुरक्षा का माहौल बनेगा और देश की प्रगति होगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, पुरुषोत्तम पुरोहित, रामस्वरुप गोयल, सचिव विवेक कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुशील लोहिया आदि साथ थे।

वही केंद्र सरकार के निर्णय के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घंटाघर स्थित बम भोला महादेव मंदिर पर भगवान शिव का अभिषेक करते हुए मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। राजस्व समिति के अध्यक्ष व पार्षद महेश गौतम लल्ली के नेतृत्व में बम भोला महादेव घंटा घर पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए जिन्होंने देश में अमन चैन शांति के लिए भगवान शिव का अभिषेक करते हुए केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।

भगवान से प्रार्थना की भगवान कश्मीर के अंदर अब अमन चैन बहाल होगा। पंडित मनीष तिवारी, संतोष अग्रवाल, विष्णु सोनी ,पीयूष सक्सेना मंदिर के पुजारी ओझा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश की उम्मीदों पर खरा उतरे मोदी

इंडियन सोशल क्लब के अध्यक्ष गुड्डू मरचूनिया के नेतृत्व में युवाओं ने जवाहर नगर चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीएवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के एतिहासिक फैसला पर जश्न मनाया। इस दौरान युवाओं ने गले मिलकर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर और आतिशबाजी कर इस ऐतिहासिक निर्णय की बधाई दी।


इस अवसर पर युवाओं एवं उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए इंडियन सोशल क्लब के अध्यक्ष गुड्डू मरचूनिया ने कहा कि आजाद भारत के लिए कश्मीर में अजीब विडम्बना थी कि कश्मीर पर देश की जनता के टैक्स का अरबों रूपये हर वर्ष कश्मीर की सुरक्षा पर खर्च होता है, फिर भी कश्मीर पर हमारे देश का संविधान लागू नहीं होता था। पिछली कांग्रेस की सरकारों ने कश्मीर मुद्दे का राजनीतिकरण कर वोट बटोरने का बैंक बना रखा था।

मोदी सरकार के हाथों में दूसरी बार देश की सत्ता सौंपने का निर्णय भी आज सही साबित हुआ है। कश्मीर से धारा 370 हटाने के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताते हुए आगे भी राम मंदिर बनाने समेत देश के लिए महत्वपूर्ण अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर भी ऐतिहासिक निर्णय करने की उम्मीद जताई है।

इस मौके पर मानवेन्द्र मीणा, कालू गुर्जर, राशू नागर, जावेद अख्तर,यतीश जैन, नितेश सैनी, महेन्द्र अग्रवाल, हरीश मेघवाल, दिनेश महावर, रंजीत सक्सेना सहित कई युवा सदस्य मौजूद थे।