कोटा @ पत्रिका. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जेईई एडवांस्ड-2023 की परीक्षा रविवार को दो पारियों में हुई। परीक्षार्थियों के अनुसार, फिजिक्स, कैमेस्ट्री के पेपर आसान रहे, मैथ्स का पेपर कठिन रहा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि दोनों पेपरों में 51-51 प्रश्न पूछे गए। दोनों के ही पूर्णांक 180 रहे। गत वर्ष के मुकाबले छह प्रश्न कम पूछे गए। प्रत्येक विषय को चार भागों में बांटा गया था। पेपर-1 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न नहीं थे, जबकि पेपर-2 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे गए।